फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स जीतकर शो की पहली कंटेस्टेंट बनने वाली सोनिया यादव ने 12 लाख जीतने के बाद क्विट कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स जीतकर शो की पहली कंटेस्टेंट बनने वाली सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार रुपये जीतने के बाद क्विट कर दिया. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स में सोनिया इकलौती कंटेस्टेंट थीं जिन्होंने सवाल का सही जवाब दिया था. लेकिन शो में 25 लाख के लिए पूछे गए जवाब में वो इतना कंफ्यूज हो गईं कि उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपये घर ले जाना ही सही समझा. सोनिया का ये फैसला सही भी साबित हुआ क्योंकि इस सवाल का उनका दिया जवाब आखिर में गलत ही निकला.
शो में 25 लाख रुपये के लिए सोनिया से सवाल पूछा गया था कि बहादुर शाह जफर को 1857 में ब्रिटिशों द्वारा कहां पर अरेस्ट किया गया था? इसके चार ऑप्शन थे पहना हुमायूं का मकबरा, दूसरा निजामुद्दीन दरगाह, तीसरा पुराना किला और चौथा तुगलकाबाद का किला. इस सवाल का जवाब सोनिया ने पुराना किला दिया था जो कि गलत था. बहादुर शाह जफर को हुमायूं का मकबरा यानि कि दूसरे आप्शन से गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि हरियाणा की सोनिया यादव पहली कंटेस्टेंट के तौर पर शो के प्रीमियर एपिसोड में पहुंचीं. आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली सोनिया खुद भी एक एरोनॉटिकल इंजीनियर थीं. सोनिया ने शो पर 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. वह 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं और क्विट कर दिया.
KBC 10: एयरफोर्स की रिटायर्ड महिला अफसर बनीं पहली कंटेस्टेंट, जीते 12.50 लाख रुपये
केबीसी सीजन 10 है खास
शो के सबसे पॉपुलर होस्ट मेगास्टार अमिताभ बच्चन केबीसी के सीजन 10 में इस बार काफी कुछ नया लेकर आए हैं. शो में इस बार फिल्मों का प्रमोशन नहीं होगा. इस सीजन से पहली बार 'केबीसी कर्मवीर' सेग्मेंट शुरू किया गया है जो हर शुक्रवार को प्रसारित किया जाएगा. इस सेगमेंट में ऐसे लोगों की रियल लाइफ स्टोरी दिखाई जाएंगी जो समाज में सकारात्मक बदलाव जा रहे हैं. आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन को एक बार फिर से शो पर वापस लाया गया है लेकिन इस बार कॉलिंग की बजाए कंटेस्टेंट सीधे एक्सपर्ट से बात कर पाएंगे. शो में आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप एक्सपर्ट के तौर पर पहुंची थीं.
9 Baj Gaye!!! Ab har mobile phone ban gaya computer ji aur har seat, hot seat. Ab kheliye KBC Play Along @SonyLIV par aur dekhiye #KBC10 har raat 9 baje, Mon-Fri sirf Sony par. Khelne ke liye download Sony LIV app.@SrBachchan pic.twitter.com/wJSBt7uey7
— Sony TV (@SonyTV) September 3, 2018
3 सितंबर से शुरू हुआ शो
3 जुलाई 2000 में पहली बार शो कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण शुरू किया गया था. भारत का पहला रिएलिटी क्विज शो घर-घर में पॉपुलर हुआ. कौन बनेगा करोड़पति के अब तक कुल 9 सीजन प्रसारित हो चुके हैं और 10वें सीजन का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 3 सितंबर से शुरू हो गया है. बता दें कि शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था लेकिन दर्शकों के बीच अमिताभ ज्यादा फेमस रहे और अभी तक उनका जादू बरकरार है.