अपने ड्रीम जॉब के बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'बहुत कठिन काम है लेकिन एक बार जरूर करना चाहता हूं.'
Trending Photos
नई दिल्ली. वैसे तो आम तौर पर सबका सपना बॉलीवुड के शहंशाह महानायक अमिताभ बच्चन बनने का होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जॉब ऐसा है जिसे करने का सपना अमिताभ बच्चन का भी है. बुधवार को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट के सामने अपनी इच्छा जाहिर की तो सुनने वाले भी दंग रह गए. जब मजेदार बातें करने वाली कंटेस्टेंट सोमा चौधरी 3.20 लाख लेकर गईं, तो उनके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की बाजी मारी हरियाणा के फरीदाबाद से आए देवेंद्र सिंह ने. सबसे हैरान करने वाला पल तो वह रहा जब देवेंद्र के जॉब के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने अपने ड्रीम जॉब के बारे में बताना शुरू कर दिया.
बहुत कठिन है बाबा पटपट-पटपट बोलना
देवेंद्र ने बताया कि वह एक टेलीशॉपिंग कंपनी में बिजनेस हेड हैं तो यह सुनने के बाद अमिताभ देवेंद्र से बात करने में ज्यादा रुचि दिखाने लगे. फिर धीरे से पूछा कि टेलीशॉपिंग में जो एंकर आते हैं उन्हें सिलेक्ट कैसे किया जाता है. तो देवेंद्र ने बताया कि ऑडिशन होता है फिर उसके बाद तय होता है कि कौन सा एंकर किस प्रोडक्ट के लिए ठीक होगा. तब अमिताभ बच्चन अपने चिर परिचित अंदाज में बोले 'मुझे टेलीशॉपिंग के एंकर्स बहुत प्रभावित करते हैं, मेरा बहुत मन था ऐसा काम करने का.' इसके बाद बच्चन ने बताया कि हाल ही में एक एड फिल्म में अमिताभ ने टेलीशॉपिंग एंकर्स की कॉपी करने की कोशिश की है, 'बहुत कठिन है पटपट-पटपट बोलना.' इसके बाद अमिताभ ने देवेंद्र से कहा कि वह अपनी टीम तक उनकी शुभकामनाएं भी दें.
जब सेट पर गूंजी धर्मेंद्र की आवाज
केबीसी का टाइटल म्यूजिक सुनते ही अमिताभ बच्चन की आवाज आना याद आना तो नार्मल बात है. लेकिन 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर बुधवार को एक्शन के सरताज धर्मेंद्र की आवाज भी गूंजी. ऐसा हुआ कोलकता से आईं कंटेस्टेंट सोमा चौधरी के कारण. क्योंकि सोमा ने बताया कि उन्हें धर्मेंद्र इतने पसंद हैं वह हमेशा सपने में आते हैं. तो अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट की धर्मेंद्र पाजी से बात ही करा डाली. इतना ही नहीं इस सेट पर केक भी काटा गया, क्योंकि सोमा की एक इच्छा यह भी थी.
पैसा बिछाकर सोना चाहती हैं सोमा
अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'जुदाई' तो आपको याद ही होगी. उस फिल्म के एक सीन में श्रीदेवी एक करोड़ की रकम पाने के बाद बिस्तर पर नोट बिछा कर सोती हैं. करोड़पति बनने के बाद सोमा चौधरी की भी यही इच्छा है. इतना ही नहीं, सोमा यहां अपनी शादी के बारे में भी इस शो पर बात करती नजर आएंगी. सोमा की शादी महज 22 साल की उम्र में हुई थी. उनके पापा ने उन्हें सिर्फ एक बात बताई कि लड़का अक्टूबर में पैदा हुआ है. यह सुनते ही सोमा ने शादी के लिए हां कर दी. दरअसल उन्हें बस इतना पता था कि उनकी कुंडली में लिखा है कि उन्हें प्यार करने वाले लड़के का जन्म अक्टूबर में ही होगा. इसीलिए सोमा ने भी शादी के लिए हां कह दी. सोमा ने इस शो में अमिताभ बच्चन से कुछ ऐसी बातें की कि बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.