B'day SPL: होटल में धोए बर्तन और बीनना पड़ा कोयला, ये हैं ओमपुरी की लाइफ के किस्से
Advertisement
trendingNow1458656

B'day SPL: होटल में धोए बर्तन और बीनना पड़ा कोयला, ये हैं ओमपुरी की लाइफ के किस्से

66 साल की उम्र में  दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का निधन हो गया था.

 ओमपुरी ने कई हॉलीवुड और ब्रिटिश फिल्मों में भी मेन रोल प्ले किए हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड जगत तक अपने हुनर का लोहा मनवा चुके दिग्गज एक्टर ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हुआ था. आज अगर वे हमारे बीच होते तो अपना 68वां बर्थडे मना रहे होते. अंबाला में जन्मे ओम पुरी को तंगहाली के कारण होटल में झूठे बर्तन धोने पड़े थे. उनको गुजर-बसर करने के लिए कोयला भी बीनना पड़ा था. आइए इस मौके पर जानते हैं ओम पुरी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...

  1. ओमपुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था.
  2. ओमपुरी और नसीरूद्दीन शाह एनएसडी में बैचमेट थे.
  3. सिनेमा के अलावा वे टीवी नाटकों में भी एक्टिंग कर चुके हैं.

पंजाबी परिवार में जन्मे ओम पुरी के पिता रेलवे में कर्मचारी थे, जिन्हें सीमेंट चोरी के आरोप में जेल भिजवा दिया गया था. इसके चलते उनका परिवार बेघर हो गया और आर्थिक हालत भी खराब हो गई. बड़े भाई वेद प्रकाश पुरी ने रेलवे प्लेटफार्म पर कुली का काम शुरू कर दिया और घर की माली हालत से निपटने के लिए ओम ने भी एक ढाबे पर झूठे बर्तन धोने शुरू कर दिए थे. यही नहीं, वो अपने बड़े भाई के बच्चों के साथ नजदीकी रेलवे ट्रैक से कोयला बीनकर लाने लगे थे.

fallback

ओम पुरी ने काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी और आगे की पढ़ाई के लिए अपने ननिहाल (पटियाला के सन्नौर) चले गए, जहां मामा तारा चंद और ईशर दास के पास रहने लगे. कॉलेज लाइफ में उनका परिचय पंजाबी थिएटर के पिता कहे जाने वाले हरपाल तिवाना से हुआ. इसी दौरान उनका झुकाव थिएटर की तरफ हुआ और उन्होंने नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया.

इसके बाद पंजाब से निकलकर ओमपुरी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली में एक्टिंग के गुर सीखे. यहां उनकी मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई और उन्होंने पुरी को पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में प्रवेश लेने की सलाह दी. ओमपुरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि एफटीआईआई में एडमिशन के बाद उनके पास पहनने के लिए एक ढंग की शर्ट तक नहीं थी.

fallback

ओमपुरी ने अपने करियर की शुरुआत मराठी नाटक पर आधारित फिल्म 'घासीराम कोतवाल' से की थी. साल 1980 में आई फिल्म 'आक्रोश' ओम पुरी की सबसे पहली हिट फिल्म साबित हुई. इसके बाद से वे सफलता की बुलंदियों तक पहुंचते गए. उनके अपने जीवनकाल में तकबरीन 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

हॉलीवुड का सफर
ओमपुरी ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की 'ईस्ट इज ईस्ट', 'सिटी ऑफ जॉय', 'वुल्फ' जैसे फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में उन्होंने लीड रोड प्ले किए थे.

fallback

नया ट्रेंड सेट किया
रूप सौंदर्य में निचले दिन पायदान पर खड़े होने वाले ओम पुरी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, इससे फायदा यह हुआ कि बॉलीवुड में सिर्फ सुंदर कलाकारों को लेने की प्रथा खत्म हो गई.

विवादों में रही लाइफ
ओम पुरी ने पहली शादी सीमा से की, जिनसे उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं रहा. 1983 में नंदिता पुरी से दूसरी शादी की और 2016 में दोनों अलग-अलग हो गए. दोनों का एक बेटा ईशान है.

fallback

बॉलीवुड की  'आक्रोश', 'अर्धसत्य', 'आरोहण', 'घायल', 'माचिस', 'गुप्त', और 'प्यार तो होना ही था' जैसी फिल्मों में अपनी सफलता के झंडे गाड़ने वाले ओम पुरी की 06 जनवरी 2017 को 66 साल उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news