इस तस्वीर में उनकी आखें नम नजर आ रही हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'केबीसी 9' कुछ वक्त पहले ही शुरू हुआ है. इस शो ने अपने हर सीजन में बहुत से लोगों की जिंदगी बदली है और महानायक अमिताभ बच्चन ने इन सभी लोगों की जिंदगियों को बदलते हुए देखा है. जब से केबीसी शुरू हुआ है तब से ही अमिताभ बच्चन इस मंच का हिस्सा रहे हैं और हमेशा ही उन्हें अपने फैन्स का बहुत सारा प्यार मिलता है. इस सीजन में भी उनके कई फैन्स आए. अमिताभ बच्चन ने इसी मंच पर इस बार भी कई लोगों की जिंदगी बदलते हुए देखा.
हाल ही में उन्होंने 'केबीसी' के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी आखें नम नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'आप सभी के स्नेह के पलों के लिए धन्यवाद'.
T 2563 - At times like these it becomes difficult to hold back .. thank you for all those moments of affection all ... pic.twitter.com/zIjFyGIt3T
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 30, 2017
उनकी इस तस्वीर और इस मैसेज को देख कर यही कहा जा सकता है कि उन्होंने इस सीजन में भी बहुत से लोगों की जिंदगी से जुड़ी परेशानियों के बारे में सुना है, जाना है, समझा है और जब वह इस खेल में कुछ रकम जीत जाते हैं तो उनकी खुशी को भी देखा है. इतना ही नहीं उन्होंने इस शो में अपने लिए फैन्स के दिलों में प्यार भी देखा है. बता दें इस शो ने शुरू होने के कुछ वक्त बाद से ही कई टॉप शोज को टीआपी के मामले में पीछे छोड़ दिया है.