Video: इरफान खान की 'कारवां' का नया गाना रिलीज, कीर्ति खरबंदा की होगी स्‍पेशल एंट्री
Advertisement
trendingNow1420495

Video: इरफान खान की 'कारवां' का नया गाना रिलीज, कीर्ति खरबंदा की होगी स्‍पेशल एंट्री

इरफान खान की नई फिल्म कारवां का नया गाना 'सांसें' 20 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को म्यूजिक प्रोड्यूर प्रतीक कुहाड ने कम्पोज किया है. प्रतीक ने ही इस गाने के बोल लिखे है और उन्होंने इस गाने को अपनी ही आवाज से गाया भी है.

इरफान खान की नई फिल्म कारवां का नया गाना सासें 20 जुलाई को रिलीज हुआ (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : इरफान खान की नई फिल्म कारवां का नया गाना 'सांसें' 20 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को म्यूजिक प्रोड्यूर प्रतीक कुहाड ने कम्पोज किया है. प्रतीक ने ही इस गाने के बोल लिखे है और इसे उन्होंने अपनी ही आवाज से गाया भी है. इस गाने को इरफान खान के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों दलकीर सलमान और मिथिला पालकर पर फिल्माया गया है.

  1. इरफान खान की नई फिल्म कारवां का नया गाना सासें रिलीज
  2. इस गाने में कलाकार कीर्ति खरबंदा ने स्पेशल अपीयरेंस दी है
  3. तीन अंजान लोगों के आसपास घूमती है इस फिल्म की कहानी
  4.  

सांसें गाने में कीर्ति खरबंदा की स्पेशल अपीयरेंस
दिलचस्प बात यह है कि कारवां फिल्म के गाने सासें में कीर्ति खरबंदा ने स्पेशल अपीयरेंस भी दी है. इस गाने के बारे में म्यूजिक प्रड्यूसर प्रतीक ने बताया कि 'मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और फिल्म के निदेशक आकाश ने मुझे बताया कि फिल्म में किन स्थितियों में ये गाना आएगा. सीन और किरदारों को ध्यान में रखते हुए मैंने ये गाना लिखा. स्क्रिप्ट को समझने व सीन की मांग को समझने के लिए मैने दो दिन का समय भी लिया. देखिए यह गाना.  

तीन अंजान लोगों के आसपास घूमती है फिल्म
कारवां फिल्म की कहानी तीन ऐसे अंजान लोगों के आसपास घूमती है, जिनकी जिंदगी में अलग-अलग तरह की परेशानियां है. तीनों ही एक साथ एक ऐसे सफर पर निकलते है, जहां पर उन्हें जिंदगी के असली मायने समझ में आते है. इस रोड ट्रिप में इन लोगों को कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. इस सफर के दौरान कई संबंध झूठे निकलते हैं, कई तरह के रहस्य खुलते हैं सफर पर निकले लोग अपने अनुभवों को आपस में बांटते हैं. इस फिल्म में बंगलुरू से ऊटी होते हुए कोची तक की यात्रा के दौरान तीनों अंजान यात्रियों के बीच कई तरह के संबंध बनते हैं कई समझौते होते हैं. इस फिल्म में दलकीर के पिता का निधन हो जाता है. लेकिन उसे अपने पिता की डेडबॉडी नहीं मिलती है. इरफान खान के साथ वह अपने पिता का शव खोजने निकलता है, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता है कि आखिर पिता का निधन हुआ भी या नहीं. प्रड्यूसर रोनी स्क्रूवाला व निदेशक आकर्ष खुराना की इस फिल्म को तीन अगस्त को रिलीज किया जाना है.

Trending news