वाजपेयी के निधन पर सितारों ने जताया दुख, कहा 'तेरी रीत अटल रखेंगे, तेरे गीत अटल रखेंगे'
Advertisement
trendingNow1434421

वाजपेयी के निधन पर सितारों ने जताया दुख, कहा 'तेरी रीत अटल रखेंगे, तेरे गीत अटल रखेंगे'

साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत ने दुख जताते हुए लिखा, 'मैं अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान शख्सियत के निधन पर बेहद दुखी हूं. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे.'

वाजपेयी के निधन पर सितारों ने जताया दुख, कहा 'तेरी रीत अटल रखेंगे, तेरे गीत अटल रखेंगे'

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 9 हफ्ते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया. एम्‍स द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार उनका निधन गुरुवार शाम 5.05 मिनट पर हुआ है. उन्‍हें 11 जून को एम्‍स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद से ही उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. लेकिन पिछले 36 घंटों से उनकी हालत खराब होने पर उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक जताया. इसके साथ ही देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: अटल बिहारी वाजपेयी, एक ऐसा राजनेता- जो अपनी ही मौत पर लिख गया कविता

इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया है. साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत ने दुख जताते हुए लिखा, 'मैं अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान शख्सियत के निधन पर बेहद दुखी हूं. ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे.' वहीं कुमार विश्‍वास ने लिखा, 'भारतीय राजनीति की उत्सव-मूर्ति, समावेशी विचार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, अजातशत्रु, कविकुलभूषण, अभूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम प्रणाम.'

 

वहीं सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष और लेखक प्रसून जोशी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा, 'हम हार नहीं मानेंगे हम रार नई ठानेंगे, तेरी रीत अटल रखेंगे, तेरे गीत अटल रखेंगे, हृदय पुरुष श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन.' इसके साथ ही दिव्‍या दत्ता ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.

 

आपको बता दें कि बुधवार (15 अगस्त) की रात को ही पूर्व पीएम की तबियत ज्‍यादा बिगड़ने की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्‍य केंद्रीय मंत्री और नेता उनका हालचाल जानने के लिए एम्‍स पहुंचे थे. गुर्दा नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण की शिकायत के बाद अटल बिहारी वाजपेयी को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. 93 वर्षीय वाजपेयी मधुमेह के शिकार हैं और उनका एक ही गुर्दा काम करता है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news