कुणाल ने बॉलीवुड के हैशटैगमीटू अभियान पर प्रतिक्रिया दी और उन हस्तियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए जिन्होंने पूर्व मिस इंडिया व अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का साथ दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता कुणाल कपूर का मानना है कि यह सही समय है कि फिल्म उद्योग यौन उत्पीड़न के खिलाफ खड़ा हो. यहां सोमवार को आदर्श नवरात्रि उत्सव-2018 की घोषणा के दौरान मीडिया से बातचीत में कुणाल ने बॉलीवुड के हैशटैगमीटू अभियान पर प्रतिक्रिया दी और उन हस्तियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए जिन्होंने पूर्व मिस इंडिया व अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का साथ दिया. तनुश्री ने अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.
कुणाल ने कहा, "हमारे फिल्म उद्योग द्वारा जो यौन शोषण यहां हो रहा है, उसके खिलाफ खड़े होने का यह सही समय है. इस मुद्दे से निपटने के लिए न सिर्फ महिलाओं के लिए बल्कि पुरुषों के लिए भी ज्यादा नियम-कायदे बनाया जाना चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह जेंडर के बारे में है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह मुख्य रूप से रसूख व प्रभाव का मामला है और इस का इस्तेमाल किसी भी महिला या पुरुष द्वारा किसी के भी खिलाफ किया जा सकता है." फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, सोनम कपूर आहूजा, ट्विंकल खन्ना, वरुण धवन, हंसल मेहता, तापसी पन्नू और प्रियंका चोपड़ा पहले ही तनुश्री के समर्थन में बोल चुके हैं.
(इनपुट IANS से भी)