स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 10 सुपरहिट गाने, जिन्होंने लोगों को किया अपना दीवाना
Advertisement
trendingNow11090020

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के 10 सुपरहिट गाने, जिन्होंने लोगों को किया अपना दीवाना

Lata Mangeshkar Superhit Songs: भारत रत्न लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी में 5 हजार से ज्यादा गाने गाए. उनके सदाबहार गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं.

लता मंगेशकर (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई.

मुंबई: स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज (रविवार को) मुंबई (Mumbai) में निधन हो गया. आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली. स्वर कोकिला के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है. बता दें कि लता मंगेशकर के गानों ने 8 दशकों से लोगों को अपना दीवाना बनाए रखा है. लता मंगेशकर के 10 सुपरहिट गानों के बारे में जानिए. लता मंगेशकर ने अपने जीवन में 5 हजार से ज्यादा गाने गाए.

  1. मुंबई में हुआ लता मंगेशकर का निधन
  2. 'लग जा गले' है लता मंगेशकर का सुपरहिट गाना
  3. 'माई नी माई' गाना आज भी है बेहद लोकप्रिय

लता मंगेशकर के 10 सुपहहिट गाने

जब प्यार किया तो डरना क्या

जब प्यार किया तो डरना क्या गाना लता मंगेशकर के सबसे हिट गानों में एक है. मुगल-ए-आजम फिल्म का ये गाना बहुत मशहूर हुआ था.

भीगी भीगी रातों में

अजनबी फिल्म के गाने भीगी भीगी रातों में ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का ये गाना सुपरहिट हुआ था. फैंस आज भी इस गाने को बड़े चाव से सुनते हैं.

तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं

आंधी फिल्म का ये गाना लता मंगेशकर ने गाया था. तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, इस दौरान आधा झुका रहेगा तिरंगा

जाने कैसे कब कहां इकरार

शक्ति फिल्म के गाने जाने कैसे कब कहां इकरार को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस गाने को आवाज दी थी.

लग जा गले

लता मंगेशकर का गाना लग जा गले बहुत हिट हुआ था. वो कौन थी फिल्म में लता मंगेशकर का ये हिट गाना लग जा गले है.

एक प्यार का नगमा है

शोर फिल्म का एक प्यार का नगमा है गाना भी लोगों ने काफी पसंद किया. लता मंगेशकर का ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है.

तूने ओ रंगीले

कुदरत फिल्म का गाना तूने ओ रंगीले भी लता मंगेशकर का हिट गाना है. इस गाने में हेमा मालिनी और राजेश खन्ना थे.

ये भी पढ़ें- ...इसलिए ताउम्र कुंआरी रहीं लता मंगेशकर, इस एक कारण से नहीं हो पाई शादी

माई नी माई

माई नी माई गाना लता मंगेशकर ने हम आपके हैं कौन फिल्म के लिए गाया था. ये गाना बहुत लोकप्रिय हुआ था.

दिल तो पागल है

ये गाना दिल तो पागल है फिल्म का टाइटल ट्रैक है. लता मंगेशकर ने दिल तो पागल है गाना गाया. ये गाना लव बर्ड्स के लिए बहुत मायने रखता है.

मेरे ख्वाबों में जो आए

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का गाना मेरे ख्वाबों में जो आए एक सुपरहिट गाना है. ये गाना लता मंगेशकर ने गाया.

LIVE TV

Trending news