मध्‍य प्रदेश चुनाव 2018: किशोर कुमार के खंडवा में है बीजेपी-कांग्रेस की दिलचस्‍प भिड़ंत
Advertisement
trendingNow1472981

मध्‍य प्रदेश चुनाव 2018: किशोर कुमार के खंडवा में है बीजेपी-कांग्रेस की दिलचस्‍प भिड़ंत

इस बार खंडवा से बीजेपी के प्रत्‍याशी के तौर पर देवेंद्र वर्मा खड़े हैं. देवेंद्र वर्मा ही इस सीट के सिटिंग एमएलए हैं.

बप्‍पी दा और लता मंगेश्‍कर के साथ किशोर कुमार. (फोटो साभार @BombayBasanti/Twitter)

नई दिल्‍ली: मध्‍यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए आज (बुधवार) पूरे राज्‍य में मतदान हुआ है. बीजेपी के देवेंद्र वर्मा और कांग्रेस के कुंदन मालवीय यहां से अपना चुनावी बिगुल बजा चुके हैं और अब 11 दिसंबर को इन दोनों में से इस सीट पर कौन काबिज होगा, यह तय हो जाएगा. लेकिन चुनावी समर के इस दौर में भी जब भी खंडवा का नाम आता है, किशोर कुमार और अशोक कुमार की याद आ ही जाती है. बॉलीवुड के इन दो मशहूर कलाकारों का मध्‍य प्रदेश से जन्‍म का रिश्‍ता है. मध्य प्रदेश के खंडवा में किशोर कुमार का जन्‍म हुआ था और वहां उनका पुश्‍तैनी मकान भी था.

किशोर कुमार का पुश्‍तैनी घर गौरीकुंज खंडवा के बाम्बे बाजार क्षेत्र में स्थित है. इसी साल मई में किशोर कुमार का यह 100 साल पुराना पुश्तैनी घर बिक गया है. खंडवा में 4 अगस्त, 1929 को जन्मे किशोर कुमार के बचपन का नाम आभास गांगुली था. किशोर दा अपने भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थे.

fallback

उन्होंने अपने जीवन के हर क्षण में खंडवा को याद किया, वह जब भी किसी सार्वजनिक मंच पर या किसी समारोह में अपना कर्यक्रम प्रस्तुत करते थे, शान से कहते थे किशोर कुमार खंडवे वाले, अपनी जन्म भूमि और मातृभूमि के प्रति ऐसा जज्बा बहुत कम लोगों में दिखाई देता है.

fallback

पत्‍नी लीना और बेटे सुमित के साथ किशोर कुमार. (फोटो साभार @BombayBasanti/Twitter)

मध्यप्रदेश सरकार ने 1997 किशोर कुमार की स्मृति में किशोर कुमार सम्मान शुरू किया. चुनाव की बात करें तो इस बार खंडवा से बीजेपी के प्रत्‍याशी के तौर पर देवेंद्र वर्मा खड़े हैं. देवेंद्र वर्मा ही इस सीट के सिटिंग एमएलए हैं. विधायक पिता के विधायक बेटे देवेंद्र वर्मा एमपी में भाजपा के सबसे अमीर प्रत्‍याशियों में से एक हैं. वहीं उनके सामने हैं कांग्रेस के कुंदन शाह, जो यहां कांग्रेस का खाता खोलने की जुगत में लगे हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news