'पद्मावती' का जल्‍द रिलीज होगा दूसरा Trailer जो कर देगा सारी शिकायतें दूर
Advertisement
trendingNow1354655

'पद्मावती' का जल्‍द रिलीज होगा दूसरा Trailer जो कर देगा सारी शिकायतें दूर

फिल्‍ममेकर्स अब इस फिल्‍म का दूसरा ट्रेलर लाने की तैयारी कर रहे हैं. दूसरे ट्रेलर में अलाउद्दीन खिलजी का कहीं जिक्र नहीं होगा और इस ट्रेलर में राजपूतों के सम्‍मान, उनकी बहादुरी और वीरता को ही दिखाया जाएगा.

फिल्‍म 'पद्मावती' का पोस्‍टर.

नई दिल्‍ली: संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावती' यूं तो आज के दिन यानी 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देशभर में चल रहे विवाद के बाद इस फिल्‍म की न केवल रिलीज टाल दी गई बल्कि इस‍ फिल्‍म के ऊपर बैन लगाने को लेकर भी कई याचिकाएं दर्ज की गई हैं. लेकिन इस सब के बीच इस फिल्‍म इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है. खबरों की मानें तो भले ही आपको यह फिल्‍म अभी देखने को न मिले लेकिन इस फिल्‍म का एक नया ट्रेलर आपको देखने को मिल सकता है.

  1. मेकर्स कर रहे हैं दूसरा ट्रेलर सामने लाने की तैयारी
  2. दूसरे ट्रेलर में नहीं नजर आएगा अलाउद्दीन खिलजी
  3. 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी
     

हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍ममेकर्स अब इस फिल्‍म का दूसरा ट्रेलर लाने की तैयारी कर रहे हैं. दूसरे ट्रेलर में अलाउद्दीन खिलजी का कहीं जिक्र नहीं होगा और इस ट्रेलर में राजपूतों के सम्‍मान, उनकी बहादुरी और वीरता को ही दिखाया जाएगा. इस फिल्‍म के पहले ट्रेलर में रानी पद्मावती, महारावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी तीनों ही किरदारों को दिखाया गया था. इस फिल्‍म के पहले ट्रेलर को जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था और इसे कुछ ही घंटों में लाखों व्‍यू मिले थे.

fallback

इस फिल्‍म को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. रानी पद्मावती पर बनी इस फिल्‍म पर राजपूतों का खासा विरोध देखने को मिला और देश के कई हिस्‍सों में इसके विरोध में निर्देशक संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुाकोण्‍ के पुतले जलाए गए. विवादों के बीच घिरी दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'पद्मावती' के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने गुरुवार को संसदीय समिति के समक्ष पेश होकर भी अपना पक्ष रखा.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news