टीवी और फिल्मों की इस मशहूर एक्ट्रेस को पुलिस ने किया ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
Advertisement

टीवी और फिल्मों की इस मशहूर एक्ट्रेस को पुलिस ने किया ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

त्रिकक्करा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की.

एमडीएमए (ड्रग्स) आमतौर पर देर रात की पार्टियों में लिया जाता है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टीवी और फिल्म की लोकप्रिय अभिनेत्री अश्वथी बाबू को मादक पदार्थ (ड्रग्स) रखने के आरोप में यहां उनके ड्राइवर के साथ रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार त्रिकक्करा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की. अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध के साथ कहा, "अश्वथी और उनके ड्राइवर को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे यहां अपने आवास के नजदीक एक ग्राहक को एमडीएमए नामक मादक पदार्थ देने का इंतजार कर रहे थे."

देर रात की पार्टियों में लिया जाता है यह ड्रग्स
अधिकारी ने कहा, "उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई है और इस मामले में और विवरण जुटाने के लिए एक विस्तृत जांच शुरू की गई है." अश्वथी तिरुवनंतपुरम से हैं और उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है. एमडीएमए आमतौर पर देर रात की पार्टियों में लिया जाता है. पुलिस ने कहा कि रविवार की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई है.

क्या है एमडीएमए का पूरा नाम?
बता दें, एमडीएमए का पूरा नाम मिथाइलीन डाईऑक्सी मेथैंफेटामाइन है. सामान्य तौर पर इसे एक्सटैसी के नाम से जाना जाता है. लाखों रुपये कीमत वाला यह ड्रग लोग मूड बदलने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news