इस एक्ट्रेस के साथ कैब में हुआ गलत बर्ताव, ड्राइवर ने अपशब्द भी कहे
Advertisement
trendingNow1345405

इस एक्ट्रेस के साथ कैब में हुआ गलत बर्ताव, ड्राइवर ने अपशब्द भी कहे

मल्लिका ने अपना यह हॉरिबल एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया.

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज' में मेंटॉर की भूमिका में हैं मल्लिका दुआ. (फोटो- फेसबुक)

नई दिल्ली: कॉमेडियन और यूट्यूब के कई कॉमेडी प्रोग्राम में नजर आ चुकी मल्लिका दुआ ने हाल ही में ऊबर कैब के साथ अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है. दरअसल, मल्लिका दुआ ने अंधेरी से बांद्रा जाने के लिए कैब बुक की थी. कैब में सफर के दौरान मलिका ने कैब ड्राइवर से गर्मी ज्यादा होने की वजह से एसी का टेंपरेचर बढ़ाने के लिए कहा, जिसके बाद कैब ड्राइवर बदतमीजी पर उतर आया और उसने पहले एसी का टेंपरेचर बढ़ाने से इंकार कर दिया. 

  1. मल्लिका दुआ ने फेसबुक पर अपना यह डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया.
  2. ड्राइवर ने किया था गलत बर्ताव.
  3. ऊबर कैब से बांद्रा जा रही थीं मल्लिका.

यह भी पढ़ेंअमेरिकी दूतावास में छाया बॉलीवुड का फेमस डायलॉग- 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत...', देखें वीडियो

इसके बाद मल्लिका ने अपना यह हॉरिबल एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने क्या लिखा, आप नीचे पढ़ लीजिए

इतना ही नहीं दुआ ने ट्विटर पर भी ट्वीट कर ऊबर के नंबर के लिए पूछा, जिसके बाद ऊबर सपोर्ट के वेरिफाइड अकाउंट द्वारा ट्वीट कर मल्लिका से उनकी परेशानी के बारे में पूछा गया. 

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ने ऊबर से जुड़ा अपना खौफनाक एक्सपीरिंयस शेयर किया, बल्कि इससे पहले भी कई बार कई लोगों के साथ ऐसे डरावने एक्सपीरियंस हो चुके हैं. फिलहाल मल्लिका दुआ स्टार प्लस के शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में बतौर मेंटॉर नजर आ रही हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news