मल्लिका ने अपना यह हॉरिबल एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया.
Trending Photos
नई दिल्ली: कॉमेडियन और यूट्यूब के कई कॉमेडी प्रोग्राम में नजर आ चुकी मल्लिका दुआ ने हाल ही में ऊबर कैब के साथ अपना डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया है. दरअसल, मल्लिका दुआ ने अंधेरी से बांद्रा जाने के लिए कैब बुक की थी. कैब में सफर के दौरान मलिका ने कैब ड्राइवर से गर्मी ज्यादा होने की वजह से एसी का टेंपरेचर बढ़ाने के लिए कहा, जिसके बाद कैब ड्राइवर बदतमीजी पर उतर आया और उसने पहले एसी का टेंपरेचर बढ़ाने से इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास में छाया बॉलीवुड का फेमस डायलॉग- 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत...', देखें वीडियो
इसके बाद मल्लिका ने अपना यह हॉरिबल एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने क्या लिखा, आप नीचे पढ़ लीजिए
इतना ही नहीं दुआ ने ट्विटर पर भी ट्वीट कर ऊबर के नंबर के लिए पूछा, जिसके बाद ऊबर सपोर्ट के वेरिफाइड अकाउंट द्वारा ट्वीट कर मल्लिका से उनकी परेशानी के बारे में पूछा गया.
Mallika, we're trying to get in touch with you. Please let us know a feasible time to reach out.
— Uber India Support (@UberINSupport) October 8, 2017
Hi Mallika, the driver partner’s behaviour described by you, has no place on the Uber app. The driver partner’s access to the Uber app has been barred. We will stand by to support, in case of any further investigation.
— Uber India Support (@UberINSupport) October 8, 2017
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ने ऊबर से जुड़ा अपना खौफनाक एक्सपीरिंयस शेयर किया, बल्कि इससे पहले भी कई बार कई लोगों के साथ ऐसे डरावने एक्सपीरियंस हो चुके हैं. फिलहाल मल्लिका दुआ स्टार प्लस के शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में बतौर मेंटॉर नजर आ रही हैं.