केबीसी में करोड़पति बनी अनामिका की जुबानी जानें उनके दिल की बात
Advertisement
trendingNow1344483

केबीसी में करोड़पति बनी अनामिका की जुबानी जानें उनके दिल की बात

'कौन बनेगा करोड़पति 9' की पहली करोड़पति जमशेदपुर की एनजीओ कार्यकर्ता अनामिका मजूमदार ने कहा है कि वह कार्यक्रम के पहले सीजन से ही इस कार्यक्रम के हॉट सीट पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी जिसके प्रसारण की शुरुआत 2000 में हुई थी और इसके प्रस्तोता अमिताभ बच्चन थे.

केबीसी 9 में करोड़पति बनने वाली पहली प्रतिभागी हैं अनामिका. तस्वीर साभार: DNA

मशहूर टेलीविजन कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की पहली करोड़पति जमशेदपुर की एनजीओ कार्यकर्ता अनामिका मजूमदार ने कहा है कि वह कार्यक्रम के पहले सीजन से ही इस कार्यक्रम के हॉट सीट पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी जिसके प्रसारण की शुरुआत 2000 में हुई थी और इसके प्रस्तोता अमिताभ बच्चन थे. 41 वर्षीय गृहणी अनामिका ने कहा कि वह जीती गई अपनी राशि में से अधिकतर अपने एनजीओ ‘फेथ इन इंडिया’ को समर्पित करेंगी जो झारखंड में महिलाओं एवं वंचित बच्चों की बेहतरी के लिए काम करता है. अनामिका ने कहा, 'मैंने इस बार भी शो में बड़ी राशि जीतने के लिए ही हिस्सा लिया था, लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि मेरी मुराद इस बार पूरी हो जाएगी.'

  1. केबीसी 9 में करोड़पति बनने वाली पहली प्रतिभागी हैं अनामिका
  2. 41 वर्षीय अनामिका गृहणी हैं, वह झारखंड की हैं
  3. अनामिका ने बताया कब से कर रही थीं केबीसी के लिए प्रयास

उन्होंने कहा, 'मैं राशि में से अधिकतर राशि अपने एनजीओ में खर्च करूंगी. मैं कुछ रचनात्मक कार्य करना चाहती हूं. श्रीमान बच्चन ने भी मुझसे जीत की राशि कुशलता से खर्च करने के लिए कहा था. मैं उनकी सलाह पर चलूंगी.' 

अनामिका ने अपने सामाजिक कार्य के बारे में कहा कि उनका संगठन शिक्षा के जरिये एक बेहतर जीवन मुहैया कराने का प्रयास करता है. उन्होंने कहा, 'हम लोगों की समस्याओं को जितना हो सके कम करने का प्रयास करते हैं.'

ये पूछे जाने पर कि वो इस जीती हुई राशि का क्या करेंगी, इस पर अनामिका ने जवाब दिया कि वो अपने एनजीओ को बढ़ाने में इस पैसे का इस्तेमाल करेंगी, जो ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की स्थिति सुधारने की ओर काम करता है.

इससे पहले वीरेश चौधरी केबीसी सीजन 9 में सबसे बड़ी राशि जीतने वाले शख्स थे. उन्होंने 50 लाख रुपये जीते थे. वीरेश 1 करोड़ के प्रश्न तक पहुंच गए थे, लेकिन जवाब गलत जाने और जीती हुई राशि खोने के डर से उन्होंने भी खेल से क्विट कर दिया था.
इनपुट: भाषा

Trending news