नाम बदला, गले में पैंडेंट से लाईं सनसनी, अब मलाइका अरोड़ा ने किया ये खुलासा
Advertisement
trendingNow1477043

नाम बदला, गले में पैंडेंट से लाईं सनसनी, अब मलाइका अरोड़ा ने किया ये खुलासा

पिछले दिनों से मलाइका अरोड़ा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, कभी गले में पैंडेंट से तो कभी सोशल मीडिया पर अपने नाम के कारण

मलाइका अरोड़ा, फोटो साभार: INSTAGRAM@Malaikaarora

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर मलाइका अरोड़ा को इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन शनिवार को मलाइका ने कुछ ऐसी बात कह दी जो शायद उनके फैंस ने सोची भी न हो. एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी मलाइका ने बताया उन्हें कई सालों से क्रेजी बनाने वाला कौन हैं.   

आप सोच रहे होंगे कि इन दिनों तो अर्जुन कपूर ही मलाइका को क्रेजी करने के लिए काफी हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि मलाइका को आज भी अपने करियर के शुरुआती दौर वाली मॉडलिंग का क्रैज है. अपने समय की सुपर मॉडल रहीं मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वह अपने मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हैं.

fallback

मलाइका लैकमे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसॉर्ट 2019 के आगामी संस्करण में मॉडल ऑडिशन की जज हैं. मलाइका ने एक बयान में कहा, 'मेरे जीवन में मॉडलिंग की हमेशा एक विशेष जगह रहेगी. यह इस उद्योग में मेरी यात्रा की शुरुआत को चिह्न्ति करता है. मैं अपने शुरुआती मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हूं. मैंने जो सीखा है, उसे मैं यहां आई तमाम मॉडल के साथ साझा करना चाहती हूं.'

एलएफडब्ल्यू ने समर/रिसॉर्ट 2019 के लिए मॉडल ऑडिशन की घोषणा की है. यह मुंबई में 14 दिसंबर को सैंट रेजिस में होगा.

fallback

मलाइका ने कहा, 'लैक्मे फैशन वीक मॉडलिंग में आने वाली लड़कियों को एक बड़ा मंच उपलब्ध कराता है. मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं.' 

बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से अलग होने के 2 साल बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने नाम के लास्ट से 'खान' सरनेम हटा लिया है. उन्होंने यह अपडेट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया. ऐसा कर मलाइका ने अपने फैन्स को चौंका दिया. 

fallback

वहीं मलाइका ने जस्ट पहले अपने गले में AM नाम का पैंडेट पहनकर फोटो अपडेट की थी, इस तस्वीर को अर्जुन मलाइका के नाम से जोड़कर देखा गया था. बता दें, मलाइका अरोड़ा 2016 में अरबाज खान से अलग हुई थीं और मई, 2017 में दोनों का तलाक हो गया था.  

fallback

गौरतलब है कि आए दिन अर्जुन कपूर और मलाइका को एक साथ देखा जा रहा है. हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अर्जुन कपूर ने भी मलाइका अरोड़ा से रिश्‍ते पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह अब 'सिंगल' नहीं हैं. यानी कोई है, जो उनकी जिंदगी में आ गया है. 

इनपुट आईएएनएस से भी 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news