पिछले दिनों से मलाइका अरोड़ा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, कभी गले में पैंडेंट से तो कभी सोशल मीडिया पर अपने नाम के कारण
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर मलाइका अरोड़ा को इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन शनिवार को मलाइका ने कुछ ऐसी बात कह दी जो शायद उनके फैंस ने सोची भी न हो. एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी मलाइका ने बताया उन्हें कई सालों से क्रेजी बनाने वाला कौन हैं.
आप सोच रहे होंगे कि इन दिनों तो अर्जुन कपूर ही मलाइका को क्रेजी करने के लिए काफी हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि मलाइका को आज भी अपने करियर के शुरुआती दौर वाली मॉडलिंग का क्रैज है. अपने समय की सुपर मॉडल रहीं मलाइका अरोड़ा ने कहा कि वह अपने मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हैं.
मलाइका लैकमे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसॉर्ट 2019 के आगामी संस्करण में मॉडल ऑडिशन की जज हैं. मलाइका ने एक बयान में कहा, 'मेरे जीवन में मॉडलिंग की हमेशा एक विशेष जगह रहेगी. यह इस उद्योग में मेरी यात्रा की शुरुआत को चिह्न्ति करता है. मैं अपने शुरुआती मॉडलिंग के दिनों को बहुत याद करती हूं. मैंने जो सीखा है, उसे मैं यहां आई तमाम मॉडल के साथ साझा करना चाहती हूं.'
एलएफडब्ल्यू ने समर/रिसॉर्ट 2019 के लिए मॉडल ऑडिशन की घोषणा की है. यह मुंबई में 14 दिसंबर को सैंट रेजिस में होगा.
मलाइका ने कहा, 'लैक्मे फैशन वीक मॉडलिंग में आने वाली लड़कियों को एक बड़ा मंच उपलब्ध कराता है. मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर रोमांचित हूं.'
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से अलग होने के 2 साल बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने नाम के लास्ट से 'खान' सरनेम हटा लिया है. उन्होंने यह अपडेट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया. ऐसा कर मलाइका ने अपने फैन्स को चौंका दिया.
वहीं मलाइका ने जस्ट पहले अपने गले में AM नाम का पैंडेट पहनकर फोटो अपडेट की थी, इस तस्वीर को अर्जुन मलाइका के नाम से जोड़कर देखा गया था. बता दें, मलाइका अरोड़ा 2016 में अरबाज खान से अलग हुई थीं और मई, 2017 में दोनों का तलाक हो गया था.
गौरतलब है कि आए दिन अर्जुन कपूर और मलाइका को एक साथ देखा जा रहा है. हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में अर्जुन कपूर ने भी मलाइका अरोड़ा से रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वह अब 'सिंगल' नहीं हैं. यानी कोई है, जो उनकी जिंदगी में आ गया है.
इनपुट आईएएनएस से भी