दोनों यूएई में शादी कर रहे हैं. इस मौके पर अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा, सिद्धांत कपूर, रिया कपूर और कई सितारों ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्टर मोहित मारवाह और उनकी गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और दोनों के शादी का जश्न भी शुरू हो गया है. दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के लिए शादी के इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारें शामिल होने पहुंचे हैं और काफी मस्ती भी कर रहे हैं. मोहिद और अंतरा की आज शादी है लेकिन इससे पहले दोनों की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
बता दें, दोनों यूएई में शादी कर रहे हैं. इस मौके पर अर्जुन कपूर, मनीष मल्होत्रा, सिद्धांत कपूर, रिया कपूर और कई सितारों ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. मोहित और अंतरा की शादी में श्रीदेवी भी अपने परिवार के साथ पहुंची हैं. यहां देखें पिक्स.
अपनी मेहंदी में अंतरा ने मनीष द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी और मनीष ने उनकी तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और इसके साथ उन्होंने ड्रेस के बारे में भी लिखा है.
बता दें, यहां कई सितारे नजर आए लेकिन सोनम कपूर अपने भाई की मेहंदी में मिसिंग रहीं. माना जा रहा है कि वह किसी प्रोजेक्ट में बिजी हैं और इस वजह से वह अभी अपने वीरे दी वेडिंग में नहीं पहुंच पाई हैं.