अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है ये एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow1332691

अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है ये एक्ट्रेस

अपनी पहली फिल्म अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के साथ करना इस एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात होगी 

मौनी रॉय टीवी सीरियल 'नागिन' से काफी चर्चित हुईं हैं.

नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से धूम मचाने के बाद टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अब जल्द सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देंगी. मौनी रॉय अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म गोल्ड के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. हाल ही में अक्षय कुमार के फैन क्लब 'टीम अक्षय' ने फिल्म के सेट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं जिनमें मौनी भी दिखाई दे रही हैं. 

इन फोटोज में अक्षय कुमार बंगाली अंदाज में धोती-कुर्ता पहने माइक पर बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं मोनी राय ब्लैक और रेड साड़ी में दिख रही हैं. 
 

नागिन फेम मौनी रॉय अब बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा पाएंगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन अपनी शुरुआती फिल्म ही अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के साथ मिलना मौनी के लिए बड़ा मौका है. पहले ये खबरें आईं थी कि मौनी को सलमान खान बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है अक्षय कुमार की इस फिल्म के लिए उनका नाम सलमान ने ही सुझाया है. 

Trending news