क्‍या हिना खान के चक्‍कर में 'गोल्‍ड' की हीरोइन मौनी रॉय ने छोड़ा एकता कपूर का ये प्रोजेक्‍ट?
Advertisement
trendingNow1443077

क्‍या हिना खान के चक्‍कर में 'गोल्‍ड' की हीरोइन मौनी रॉय ने छोड़ा एकता कपूर का ये प्रोजेक्‍ट?

मौनी रॉय हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म 'गोल्‍ड' में नजर आई हैं. जबकि वहीं हिना खान 'बिग बॉस 11' के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं.

फोटो साभार @imouniroy/realhinakhan/Instagram

नई दिल्ली: इन दिनों टीवी की कई सुपरहिट एक्‍ट्रेस 'बुद्धु बक्‍से' से आगे निकलकर बड़े पर्दे का रुख कर रही हैं. जहां सीरियल 'ससुराल सिमर का' फेम एक्‍ट्रसे दीपिका कक्‍कड़ जल्‍द ही फिल्‍म 'पलटन' में नजर आने वाली हैं. वहीं इन दिनों सीरियल 'कयामत की रात' में नजर आ रहीं करिश्‍मा तन्ना फिल्‍म 'संजू' में रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आ चुकी हैं. लेकिन इस सब के बीच मौनी रॉय की बॉलीवुड एंट्री सबसे ग्रैंड रही, जो अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म 'गोल्‍ड' में हीरोइन बनी नजर आईं. लेकिन इसके बाद भी जब मौनी रॉय को 'बिग बॉस 11' की कंटेस्‍टेंट हिना खान की तुलना में खुद को मिलने वाला ऑफर कुछ कम लगा तो ये बात मौनी को काफी बुरी लग गई है.

दरअसल खबर है कि एकता कपूर ने मौनी रॉय को एक नई वेब सीरीज के लिए ऑफर दिया. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार एक सूत्र ने बताया कि इस नए प्रोजेक्‍ट के लिए मौनी को 3 लाख रुपये हर एपिसोड के लिए ऑफर हुए हैं. जबकि वहीं एकता कपूर के आने वाले सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में हिना खान कमोलिका का किरदार करने जा रही हैं. खबर है कि इसके लिए हिना को हर एपिसोड के 2.5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. ऐसे में अब, जब मौनी की बॉलीवुड फिल्‍म 'गोल्‍ड' हिट हो गई है तो मौनी को लगता है कि उन्‍हें मिलने वाला यह पैसा काफी कम है. इसी के चलते मौनी ने यह प्रोजेक्‍ट ठुकरा दिया है.

fallback

बता दें कि मौनी ने एकता की इस वेब सीरीज से भले ही किनारा कर लिया हो, लेकिन मौनी के पास अभी काफी बड़े-बड़े ऑफर हैं. वह इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्‍म 'ब्रह्मास्‍त्र' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह जल्‍द ही राजकुमार राव के साथ फिल्‍म 'मेड इन चाइना' में लीड रोल करते हुए नजर आने वाली हैं. वहीं जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्‍म 'रॉ' में भी वह नजर आने वाली हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news