फिल्म के सेट से मृणल और ऋतिक की एक तस्वीर भी सामने आई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'सुपर 30' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी मेथेमेटीशियन आनंद कुमार पर आधारित है और फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म से ऋतिक के फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया था, जिसके बाद अब फिल्म में उनके साथ अहम किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस की तस्वीर भी सामने आ गई है और यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि जी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में बुलबुल के किरदार में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर है.
दरअसल, हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ.कॉम ने कुछ वक्त पहले बताया था कि मृणल ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि 2018 का नवंबर उनके लिए थोड़ा मुश्किल होने वाला है और उस वक्त ही ऐसी खबरें आ गईं थी कि वह ऋतिक के साथ 'सुपर 30' में नजर आएंगी और इस फिल्म को पहले इस साल नवंबर मे रिलीज किया जाना था, लेकिन अब फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के सेट से मृणल और ऋतिक की एक तस्वीर भी सामने आई है.
बता दें, फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग वारानसी में गंगा किनारे की जा रही है. फिल्म की शूटिंग को मंगलवार दोपहर को पूजा करने के बाद शुरू किया गया था. फिल्म में ऋतिक (आनंद कुमार) की लव पार्टनर के रोल में दिखाई देंगी. गौरतलब है कि मृणल इससे पहले तबरेज नूरानी की फिल्म लव सोनिया में भी दिखाई देंगी. इसके अलावा ऋतिके के साथ इस फिल्म में काम करना मृणल के लिए बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए अच्छा मौका है.