इस बात पर काजोल बोलीं- मेरी पूरी जिंदगी अविश्वसनीय रही है
Advertisement
trendingNow1408361

इस बात पर काजोल बोलीं- मेरी पूरी जिंदगी अविश्वसनीय रही है

फिल्म 'एला' की शूटिंग में व्यस्त हैं काजोल.

काजोल ने कहा- मुझे अपनी जिंदगी पसंद है (फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: आगामी फिल्म 'एला' की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि अब तक उनका पूरा जीवन अविश्वसनीय रहा है. यह पूछे जाने पर कि वर्षों से बेहतरीन अभिनेत्री की इस यात्रा में सबसे अद्भुत क्या है? इस पर अभिनेत्री ने कहा, "मुझे सचमुच नहीं पता. मुझे लगता है कि मेरा पूरा जीवन अब तक बहुत अविश्वसनीय रहा है."

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

उन्होंने शुक्रवार को 'इनक्रेडेबल्स 2' के हिंदी संस्करण के ट्रेलर लॉन्च में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझे अपनी जिंदगी पसंद है. मैंने इसे ऐसा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए, शायद यह मेरे जीवन का अविश्वसनीय हिस्सा है."

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

'इनक्रेडिबल्स 2' 22 जून को रिलीज होगी. यह डिज्नी पिक्सर्स के 2004 एनिमेटेड सुपरहीरो हिट 'द इनक्रेडिबल्स' की अगली कड़ी है. शाहरुख ने हिंदी में डब किए गए इस संस्करण में 'मिस्टर इनक्रेडिबल्स' चरित्र के लिए अपनी आवाज दी है. (इनपुट IANS से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news