नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा है, 'तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैं और वह झूठ बोल रही हैं इसलिए उन्हें हमारी तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है.'
Trending Photos
नई दिल्ली: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर 'हॉन ओके प्लीज' फिल्म की शूटिंग के दौरान शोषण करने का आरोप लगाया है. इसी अरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में नाना पाटेकर ने कहा था कि वह तनुश्री पर जल्द ही कानूनी कार्यवाई करेंगे. ऐसे में अब नाना पाटेकर के वकील का बयान सामने आया है कि जिसमें कहा गया है कि तनुश्री को आज शाम तक कानूनी नोटिस मिल जाएगा. नाना पाटेकर के वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने कहा है, 'तनुश्री ने गलत अरोप लगाए हैं और वह झूठ बोल रही हैं इसलिए उन्हें हमारी तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है. हम उन्हें आज शाम तक नोटिस भेज देंगे. इसके जरिए हम उनसे उनकी गलत बयानबाजी के लिए माफी मांगने की बात कह रहे हैं.'
बता दें कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर नाना पाटेकर ने उनके साथ शोषण करने की कोशिश की. तनुश्री ने कहा कि दुखद है कि जब उन्होंने ये मुद्दा 10 साल पहले उठाया था तो किसी ने इंडस्ट्री में उनका साथ नहीं दिया था.
वह मेरे साथ सेट पर जबरदस्ती कर रहे थे
इस निजी चैनल के इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, 'मैं नाम भी लेना चाहती हूं, एक्टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने जब मेरे साथ बद्तमीजी की तो मैंने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से की कि इस बंदे (नाना पाटेकर) का तो सेट पर काम ही नहीं है तो यह यहां क्या कर रहा है. वह मुझे पकड़कर खींच रहा है, मुझे डांस सिखा रहा है. लेकिन बजाए मेरी शिकायत सुनने और उसे सही करने के, नाना पाटेकर ने एक और डिमांड रख दी कि वह अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्टैप करना चाहता है. मतलब लड़की नई एक्ट्रेस है तो जरूरत हो या न हो, उसके साथ इंटीमेट सीन कर लो.'
लीड हीरोइनें सिर्फ हीरो ही चुनते हैं
तनुश्री ने कहा, 'हीरोइनों के रोल की कास्टिंग होती है तो वो एक्टर करते हैं, कास्टिंग डायरेक्टर सिर्फ बाकी के साइड के किरदारों की कास्टिंग करता है. जो टॉप लीड की एक्ट्रेस होगी, उसे सिर्फ एक्टर ही कास्ट करेगा.' उन्होंने आगे कहा कि अगर अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे बड़े एक्टर भी उसके साथ काम करते हैं तो हम यहां बदलाव की आखिर क्या उम्मीद कर सकते हैं?'