रजनीकांत की फिल्म 'पेटा' सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. इसी बीच रजनीकांत अपनी नई फिल्म को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. रजनीकांत की फिल्म 'पेटा' सोशल मीडिया पर फैंस को दीवाना बना रही है. बता दें कि रजनीकांत ने पोंगल पर फिल्म 'पेटा' का पोस्टर रिलीज किया था. बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नजर आने वाले हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का लुक शेयर किया है. इस फिल्म में नवाज सिगार सिंह का रोल प्ले करने वाले हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सोशल मीडिया पर इस फिल्म के लिए काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फैंस दिल खोलकर कॉलीवुड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का स्वागत कर रहे हैं.
'2.0' BOX OFFICE: 400 करोड़ कमाने के बाद भी नहीं रुक रही रफ्तार, पांचवें दिन बटोरे इतने करोड़
First Look of #SingaarSingh in #PETTA @sunpictures @karthiksubbaraj pic.twitter.com/D54NIYcXQS
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) December 5, 2018
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म 'पेटा' में रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं हुआ है. रजनीकांत की ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आ सकती है.