'मिस लवली की शूटिंग चल रही थी लेकिन पता नहीं मुझे लगा कि वह मेरी किसी बात से नाराज है. वह पहले अच्छे से बात करती थी लेकिन अब रूठी-रूठी सी रहने लगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. इसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात की है. उन्होंने किताब में काफी बेबाकी से अपनी प्रेमिकाओं के शरीर के प्रति होने वाले आकर्षण के बारे में बताया. नवाज ने अपनी बुक में बताया कि किस तरह सबसे पहले उनकी जिंदगी में सुनीता आई. इसके बाद उन्हें न्यूजर्सी की सुजैन से प्यार हुआ लेकिन उनके प्यार की गाड़ी यहीं नहीं रुकी. फिल्म 'मिस लवली' की शूटिंग के दौरान नवाज को अपनी को-स्टार निहारिका सिंह से बेइंतहा प्यार हो गया.
''मिस लवली' की शूटिंग चल रही थी लेकिन पता नहीं मुझे लगा कि वह मेरी किसी बात से नाराज है. वह पहले अच्छे से बात करती थी लेकिन अब रूठी-रूठी सी रहने लगी. मैंने बहुत बार यह जानने की कोशिश की आखिर बात क्या है, लेकिन वह कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थी. फिर एक दिन मैंने उसे अपने घर मटन खाने के लिए इंवाइट किया. यह मेरी खासियत थी मुझे यही अच्छे से बनाना आता है. वह मान गई. उसने न सिर्फ मटन खाया बल्कि मेरी तारीफ भी की. इसके बाद उसने भी मुझे घर पर इंवाइट किया और कहा, 'तुम मेरे घर आओ नवाज. मैं तुम्हारे लिए मटन बनाऊंगी''.
मैं निहारिका के घर गया. दरवाजा खोला तो देखा टिमटिमाती मोमबत्तियां जल रही थी. मैं ठहरा देहाती आदमी, मैंने सीधे उसे बाहों में भरा और उसके बेडरूम में घूस गया. इसके बाद हमने जमकर प्यार किया. इस तरह निहारिका से मेरे रिश्ते की शुरुआत हो गई. एक ऐसा रिलेशन जो मेरी कल्पना से परे डेढ़ साल तक चला'. हालांकि, इस बीच मुझे सुजैन मेल भेजा करती थीं, लेकिन इस बारे में निहारिका को पता चल गया और सुजैन और नवाज का संबंध खत्म हो गया.
नवाज आगे लिखते हैं, 'सभी लड़कियों की तरह निहारिका की भी इच्छा थी कि मैं उससे मीठी-मीठी बातें करूं, जैसे प्रेमी करतें हैं लेकिन मैं स्वार्थी था. उसके घर मैं एक ही कारण से जाता था, वह थी निहारिका. मैं केवल अपनी गरज से उसके यहां जाता था... फिर एक दिन मैं उसके घर गया उसने सिल्क रोब पहना हुआ था, मैंने उसकी बगल में हाथ डाला और वह बोली, नहीं नवाज मैं तुमसे दोबारा नहीं मिलुंगी. उसकी इस बात से मैं घबरा गया, मैं रोने लगा, गिड़गिड़ाया लेकिन उसने मेरी एक न सुनी. मैंने उससे माफी भी मांगी लेकिन वह अपने फैसले पर कायम रही. मुझे नहीं पता था कि इसके बाद मेरी जिंदगी में कोई और लड़की आएगी और हम शादी करेंगे. वह मेरी पत्नी बन जाएगी'.