नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं. नेहा फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से अपने ब्रेकअप की खबरों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सेलिब्रेटी हैं. नेहा फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. नेहा ने अपने ब्रेकअप की खबर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फिलहाल नेहा अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं. नेहा ने हाल में टिकटिक वीडियोज में डेब्यू किया है. इसका एक वीडियो नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे अबतक 18 लाख से ज्यादा फैंस देख चुके हैं.
नेहा ने अपने फैंस के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब वो टिकटिक पर हैं और वो उन्हें फॉलो कर सकते हैं.
इससे पहले भी नेहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई फोटोज शेयर करते हुए अपने चाहने वालों का शुकिया अदा किया था और लाइफ में पॉजिटिव रहने की बात भी लिखी है.
नेहा कक्कड़ का बॉयफ्रेंड हिमांश से हुआ ब्रेकअप, फैंस के साथ शेयर किया दिल का दर्द
Women Glow Differently When They are Treated Right and Loved Properly! #PositiveVibesOnly #Happy pic.twitter.com/ReiqzbuAwD
— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) December 19, 2018
कुछ दिन पहले नेहा का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया है जिसका दर्द नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया लेकिन कुछ ही देर बाद नेहा ने सारे पोस्ट डिलीट भी कर दिए. नेहा ने एक के बाद एक कई पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाले थे.
बता दें कि कुछ महीने पहले ही नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के सेट पर सरेआम अपने प्यार को कुबूल किया था. इसके अलावा भी दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट एक-दूसरे की फोटोज से भरे हुए हैं. नेहा काफी इमोशनल लड़की हैं और इसका अंदाजा उन पोस्ट देखकर पता चलता है जिन्हें बाद में नेहा ने डिलीट कर दिया.