Trending Photos
मुंबई : आगामी फिल्म ‘मशीन’ में लोकप्रिय गीत ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ के नए संस्करण को गाने वाली गायिका नेहा कक्कड़ का कहना है कि वह इस गीत को लेकर घबराई हुई हैं। गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ फिल्म ‘मोहरा’ (1994) का गीत है जो अक्षय कुमार और रवीन टंडन पर फिल्माया गया था। इस गाने को उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था।
गाने के नए संस्करण के लिए उदित नारायण ने नेहा कक्कड़ के साथ सुर मिलाए हैं। नेहा ने ट्वीट किया, आपने बिल्कुल सही सुना! ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ फिर से बनाया जा रहा है और इसे मैंने अपने पसंदीदा गायक उदित जी के साथ गाया है। मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को यह पसंद आएगा...नर्वस हूं। गाना जल्द ही हाजिर होगा।
U heard it right! Tu Cheez Badi Hai Mast is being recreated & I've Sung it with my fav Udit Ji. I hope you guys like it #Nervous ☺️OutSoon! pic.twitter.com/p0lnvskMre
— Neha Kakkar (@iAmNehaKakkar) 22 February 2017
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का ‘तम्मा तम्मा’ और ‘ओके जानू’ की ‘हम्मा हम्मा’ के बाद ‘मशीन’ फिल्म के फिल्ममेकर्स भी उसी पदचिह्न पर चल रहे हैं। 1994 में ‘मोहरा’ फिल्म के इस गीत की बात ही कुछ और थी जिसमे रवीना टंडन ने अपने रंगीन स्टेप्स से आग लगा दी थी। अब नई फिल्म में दोहराए जाने वाले इस विंटेज गाने को मेकर्स किस तरह से पेश करेंगे यह तो गाना या फिल्म के रिलीज होने पर ही पता लगेगा।
फिल्म मशीन के लिए लोगों का उत्साह बढ़ रहा है और यही नहीं यह फिल्म ट्विटर पर ट्रेंड भी हो रही है। फिल्म ‘मशीन’ में अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अब्बास-मस्तान जोड़ी के अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा हैं।