नील फिल्म 'साहो' में एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
Trending Photos
मुंबई: तेलुगू फिल्म जगत में प्रभास अभिनीत 'साहो' से कदम रखने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग का उनका अनुभव शानदार रहा. नील ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा कि वह अपनी फिल्म 'फिरकी' की शूटिंग के लिए लंदन जा रहे हैं. नील ने ट्वीट किया, "लंदन वापस जा रहा हूं. हैदराबाद हमेशा की तरह सुंदर है और यहां फिल्म 'साहो' की शूटिंग शानदार रही. टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं."
Back to London. Hyderabad was beautiful as always. And shooting for #Saaho was simply amazing. Looking forward to doing the team soon
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) October 6, 2017
नील फिल्म 'साहो' में एक विलेन का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अपने साथी कलाकार प्रभास और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की भी तारीफ की. श्रद्धा भी इसी फिल्म से तलुगू फिल्म जगत में शुरुआत कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा, "प्रभास वास्तव में एक प्रिय व्यक्ति हैं और श्रद्धा कपूर आप भी बेहतरीन हैं. आपसे फिल्म के सेट पर मिलने के लिए उत्सुक हूं."
Enroute Hyderabad. SAAHO full power #ShootingforSaaho. https://t.co/E73uxaE0ga
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) October 1, 2017
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और अरुण विजय भी नजर आएंगे. यह फिल्म यूवी क्रिएशंस के वम्सी, प्रमोद और विक्रम की साझा पेशकश है.