फिल्म के टीजर को पहले ही रिलीज किया जा चुका है. टीजर देखने के बाद से ही यह उम्मीद है कि कंगना दौबार बॉलीवुड की क्वीन का खिताब जीत लेंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कंगना रनौत की नई फिल्म 'सिमरन' का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म के इस पोस्टर में कंगना एक रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म के इस पोस्टर में कंगना स्माइल कर रही हैं और किसी होटल में बैठी हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है. कंगना के टेबल पर एक ड्रिंक भी रखी हुई है, जिसे देख कर यह कहा जा सकता है कि वह किसी खुबसूरत पल को एंजॉय कर रही हैं. बता दें कि फिल्म में कंगना एक हाउसकीपर के किरदार में नजर आएंगी, लेकिन वह कई तरह के क्राइम में इन्वोलव हो जाती हैं.
Here's the new poster of #Simran... Stars Kangna Ranaut... Hansal Mehta directs... 15 Sept 2017 release. pic.twitter.com/kajI263wJA
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 8, 2017
दरअसल, फिल्म के टीजर को पहले ही रिलीज किया जा चुका है. टीजर देखने के बाद से ही यह उम्मीद है कि कंगना दौबार बॉलीवुड की क्वीन का खिताब जीत लेंगी. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना अपनी फिल्म 'मणिकार्णिक' की भी शूटिंग कर रही हैं.