फिल्म 'उरी' का नया गाना आज रिलीज किया गया है. कुछ देर में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड में देशभक्ति और दो साल पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' का नया गाना आज रिलीज किया गया है. कुछ देर में गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. 'मैं लड़ जाना' नाम के इस गाने को सुनकर आपके अंदर जोश और चिंगारी भर जाएगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. बता दें कि फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हो रही है.
विक्की कौशल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने को शेयर करते हुए लिखा कि भारत देश का नया एंथम जो आपको गर्व और जोश से भर देगा.
'ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी...' देखें 'उरी' का दमदार Trailer
The sound of pride,valour, triumph! The new anthem of new India. #Challa out now: https://t.co/kwrSjO3RSs#HowsTheJosh #URITheSurgicalStrike@yamigautam @SirPareshRawal @AdityaDharFilms @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany @shashwatology @vivekhariharan5 @MainHoonRomy @RSVPMovies
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) December 24, 2018
पराक्रम दिवस पर रिलीज हुआ था टीजर
18 सितंबर, 2016 को कश्मीर के उरी बेस कैंप पर हमला कर आतंकियों ने हमारे 19 जवानों को शहीद किया था. लेकिन यह शायद पहला ही मौका था कि पूरा देश अपने जवानों को खोने पर पूरी तरह आग-बबूला हो गया था जिसके बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम उठा कर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया था. 28 सिंतबर को देशभर में सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन इस हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म 'उरी' का टीजर भी रिलीज किया था.
Yeh josh ab badta hi jayega! 20MN views on #URITrailer! https://t.co/WuvGoQ4Bwn@yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @AdityaDharFilms @RSVPMovies
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) December 11, 2018
दमदार हैं फिल्म के डायलॉग्स
बता दें कि टीजर के बाद रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में कई बेहद दमदार डायलॉग सुनाई दिए. जैसे 'आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था, मगर अब नहीं.. ये नया हिंदुस्तान है, ये हिंदुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी...'. वहीं ट्रेलर की शुरुआत में विक्की कौशल कहते सुनाई दे रहे हैं, ' फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का अंतर है. अगर मैं अपने देश, अपने भाइयों के लिए अब नहीं लड़ा तो मैं अपनी नजरों में फर्जी बन कर रह जाउंगा..'