उमंग कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक का निर्देशन करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें इस पर गर्व है.
Trending Photos
नई दिल्ली : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता उमंग कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक का निर्देशन करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें इस पर गर्व है. 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमंग ने ट्विटर पर मोदी को 'भारत के इतिहास में सबसे सफल नेताओं में से एक' बताया.
निर्देशक ने सोमवार को ट्वीट किया कि श्री नरेंद्र मोदी जी जैसे व्यक्ति की बायोपिक का निर्देशन करना, जो भारत के इतिहास के सबसे सफल नेताओं में से एक हैं, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे इसके निर्देशन पर गर्व है. विवेक ओबेरॉय लेजेंड की भूमिका में हैं. सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह ने इसका निर्माण किया है.
First Look: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का पोस्टर 23 भाषाओं में हुआ लॉन्च
To direct a biopic of a man Shri @narendramodi ji who is one the most prolific leaders in the history of india is a huge responsibility and I’m proud to helm it. @vivekoberoi to play the legend. Produced by @sureshoberoi and #sandipssingh pic.twitter.com/fFLn8dxbRz
— Omung Kumar B (@OmungKumar) January 7, 2019
मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का आधिकारिक पोस्टर सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा लॉन्च किया गया था. 'पीएम नरेंद्र मोदी' में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं. इसकी टैगलाइन में लिखा गया है, "देशभक्ति की मेरी शक्ति है". फिल्म का पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च किया गया था.
(इनपुट : IANS)