इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आने वाली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के बर्थडे के दिन उनकी आगामी फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वैसे शाहरुख ने अपने फैन्स को कई दिनों पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि उनके जन्मदिन पर 'जीरो' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. अभी अपनी फिल्मों में रोमांस के बादशाह बने नजर आने वाले शाहरुख निर्देशक आनंद एल राय की इस फिल्म में एक छोटे कद वाले शख्स के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आने वाली है. यह जोड़ी इससे पहले फिल्म 'जब तक है जां' में नजर आ चुकी है. फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर वैसे है काफी दमदार, लेकिन इस ट्रेलर को दमदार बनाता है इसके पांच डायलॉग. तो आइए, आपको दिखाते हैं इस ट्रेलर के वे पांच डायलॉग जो वाकई में जबरदस्त हैं.
बता दें, 'जीरो' के ट्रेलर की शुरुआत में बबुआ के किरदार में नजर आने वाले शाहरुख खान अपनी शादी के लिए लड़की देखते नरज आते हैं. छोटे कद वाला बबुआ अपनी शादी के लिए जिस लड़की यानी अनुष्का शर्मा से मिलने पहुंचता है वह व्हील चेयर पर बैठे हुए निकलती है. उसे फिर भी उससे प्यार हो जाता है. लेकिन बबुआ कहते हुए नजर आता है 'जिंदगी काटनी किसे थी..' और फिर एंट्री होती है कैटरीना कैफ की. यहां देखिए फिल्म का पूरा ट्रेलर...