OSCAR 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें विनर लिस्ट
Advertisement
trendingNow1378032

OSCAR 2018: 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें विनर लिस्ट

इस बार ऑस्कर की रेस में भारत की ओर से 'न्यूटन' को भेजा गया था लेकिन यह फिल्म इस रेस में नहीं टिक पाई और काफी पहले ही इस रेस से बाहर हो गई. 

(फोटो- @shapeofwater/ Twitter)

नई दिल्ली: 90वें ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म द शेप ऑफ वॉटर को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड देने के साथ समाप्त हो गए हैं. ऑस्कर पिछले 89 सालों से सिनेमा से जुड़े लोगों के दिल धड़कनों को बढ़ाता आ रहा है. हर साल की तरह इस साल भी ऑस्कर तक कई फिल्में पहुंची लेकिन कुछ ही फिल्में इस अवॉर्ड को अपने नाम कर सकीं. फिल्म द शेप ऑफ वॉटर को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और इस फिल्म ने 13 में से 4 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते. वहीं एक्टर गैरी ऑल्डमैन ने फिल्म डार्केस्ट ऑवर के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता.

इसके अलावा एक्ट्रेस फ्रेंसिस मेक्डोरमेंड का भी यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. फ्रेंसिस को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. हालांकि, अनुपम खेर की फिल्म 'द बिग सिक' और अली फजल की फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने के बाद भी अपने नाम एक भी खिताब नहीं कर पाईं. अपडेट्स-

  • फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
  • फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी' के लिए एक्ट्रेस फ्रेंसिस मेक्डोरमेंड ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
  • फिल्म 'डार्केस्ट ऑवर' के लिए गैरी ओल्डमैन ने जीता लीड एक्टर का अवॉर्ड
  • ऑस्कर में पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई.
  • 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीता बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड. Guillermo Del Toro ने किया है फिल्म निर्देशन
  • एनिमेटेड फिल्म 'कोको' ने अपने नाम किया ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब. फिल्म के गाने 'रिमेंम्बर मी' को मिला यह अवॉर्ड
fallback
(फोटो- @ANI/ Twitter)

  • 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीता बेस्ट ऑरिजनल स्कोर का ऑस्कर अवॉर्ड
  • 'ब्लेड रनर 2049' ने जीता बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड
  • ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड फिल्म 'गेट आउट' ने अपने नाम किया
  • 'कॉल मी बाय यॉर नेम' ने जीता एडेप्टिड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड
  • फिल्म 'द साइलेंट चाइल्ड' ने जीता बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'हेवन इज अ ट्रेफिकजाम ऑन द 405' ने अपने नाम किया 
  • 'डनकर्क' ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड भी किया अपने नाम. इसके साथ ही इस फिल्म को अबतक तीन कैटेगरी में ऑस्कर मिल चुका है.
  • फिल्म 'ब्लेड रनर 2049' ने जीता बेस्ट विजुअल इफैक्ट का खिताब
  • 'कोको' ने जीता बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड
  • फिल्म 'डियर बास्केटबॉल' ने जीता बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड
  • एक्ट्रेस एलिसन जेनी को फिल्म 'आई टोनी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता
  • बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड 'अ फंटेस्टिक वुमेन' ने अपने नाम किया. बता दें, इसी कैटेगरी में बॉलीवुड की ओर से फिल्म 'न्यूटन' को भेजा गया था.
  • 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीता प्रोडक्शन डिजाइन का ऑस्कर
  • बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए 'डनकर्क' ने जीता ऑस्कर
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का अवॉर्ड फिल्म 'इकारस' ने अपने नाम किया
  • फिल्म 'फैंटम थ्रेड' के लिए मॉर्क ब्रिजेश को मिला बेस्ट कॉस्ट्यूम का ऑस्कर
  • फिल्म 'डार्केस्ट ऑवर' को मिला बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग का अवॉर्ड
  • फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स ऑउटसाइड इबिंग, मसूरी' में सपॉर्टिंग रोल में दिखे एक्टर सैम रॉकवेल ने जीता बेस्ट सपॉर्टिंग एक्टर मेल का खिताब
  • कॉमेडियन जिमी किमेल इस साल ऑस्कर को होस्ट कर रहे हैं. बता दें, पिछले साल ऑस्कर में बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की घोषणा करते वक्त एक गलती हो गई थी. उस वक्त 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' को बेस्ट फिल्म घोषित कर दिया गया था, लेकिन बाद में गल्ती मानते हुए फिल्म 'मूनलाइट' को अवॉर्ड दिया गया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news