फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि रणवीर सिंह की भूमिका अलाउद्दीन खिलजी की है और शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'पद्मावती' का पहला लुक कल यानी गुरुवार को रिलीज किया जाएगा. इसके लिए बुधवार को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए एक-एक ट्वीट किया है. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फिल्म रानी पद्मावती की जिंदगी की कहानी पर आधारित है.
यह भी पढ़ें- 'पद्मावती' के सेट पर लौटने के लिए बेताब हैं शाहिद कपूर
फिल्म में दीपिका रानी पद्मावती की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि रणवीर सिंह की भूमिका अलाउद्दीन खिलजी की है और शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
दीपिका और रणवीर दोनों ने अपने ट्विटर पर फिल्म ‘पद्मावती’ का एक पोस्टर शेयर किया और दोनों ने कैप्शन भी एक जैसा ही लिखा, “रानी पद्मावती पधार रही हैं... कल सूर्योदय के साथ.”
रानी पद्मावती पधार रही हैं... कल सूर्योदय के साथ. #RaniPadmavatiArrivesTomorrow @Filmpadmavati pic.twitter.com/NoI97jIdIg
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 20, 2017
रानी पद्मावती पधार रही हैं... कल सूर्योदय के साथ. #RaniPadmavatiArrivesTomorrow @FilmPadmavati pic.twitter.com/4ofJNmbqBo
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) September 20, 2017
यह भी पढ़ें- 'पद्मावती' में सलमान खान के साथ काम करने को तैयार थीं ऐश्वर्या राय, लेकिन...
बता दें, अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती का प्रसंग शूफी कवि मल्लिक मुहम्मद जायसी ने शेर शाह सूरी के काल में 1540 में लिखा था. कहानियों के मुताबिक अलाउद्दीन रानी पर आशक्त था और उसने उन्हें हासिल करने के लिए चित्तौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. हालांकि वह रानी के जीते जी ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ. वहीं, इस फिल्म के लिए रणवीर और शहीद ने तलवारबाजी भी सीखी है.