लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर फिल्म में दीपिका का लुक इस तरह का क्यों रखा गया है
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, एक्टर रणवीर सिहं और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावती' के पोस्टर को गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. फिल्म के पोस्टर में दीपिका का फिल्म में होने वाला 'पद्मावती' का लुक दिखाया गया है. इस पोस्टर में दीपिका राजस्थानी गहने और बेहर सुंदर लिबास में काफी प्यारी लग रही हैं लेकिन इस पोस्टर में उनकी जुड़ी हुई भौहें भी नजर आ रही हैं. उनकी यह जुड़ी हुई भौहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के अवसर पर दीपिका ने शेयर किया 'पद्मावती' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
#Padmavati @FilmPadmavati pic.twitter.com/MenI9N7qFz
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) September 21, 2017
दरअसल, लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर फिल्म में दीपिका का लुक इस तरह का क्यों रखा गया है, यानी लोग जानना चाहते हैं कि वह फिल्म में जुड़ी हुई भौंहों में क्यों नजर आ रही हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अलग-अलग ट्वीट किए हैं. कुछ लोगों को दीपिका का यह लुक पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग उनके इस लुक की तुलना काजोल से कर रहे हैं. कुछ को उनका यह लुक बिलकुल पसंद नहीं आया. यहां देखें कुछ ट्वीट्स-
only you can make a #unibrow look gooooood @deepikapadukone https://t.co/yoQMaxaMQ8
— Archana Pania (@Archanaapania) September 21, 2017
Rani Padmati shod have been played by Kajol. Would haved saved make up costs. #unibrow
— Ananya Mukherjee (@ananyaxym) September 21, 2017
Confused ... #unibrow or #padmawati
— Paricher Tavaria (@ignorantnovice) September 21, 2017
Literally stunned#unibrow https://t.co/GXyuDx1t4i
— Chintan Shirke (@Chintan_Shirke_) September 21, 2017
बता दें कि इसके जवाब की तलाश करते हुए किसी ने लिखा, 'दीपिका अपने इस लुक में काफी प्यारी लग रही हैं, क्योंकि क्वीन्स के पास उस वक्त अपनी आई ब्रो बनवाने का वक्त नहीं होता था'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बनाने से पहले संजय लीला भंसाली ने रानी पद्मावती पर काफी रिसर्च की थी और उन्हें पता चला था कि उस दौरान महिलाएं सुंदरता के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करती थीं और इसी वजह से भंसाली चाहते थे कि किरदार की मूल विशेषताओं को वैसा ही रखा जाए. इसलिए फिल्म में दीपिका काफी कम मेक अप में नजर आएंगी.