पोस्टर से ज्यादा इस वजह से वायरल हो रही है 'पद्मावती', लोगों के मन में यह है सवाल
Advertisement
trendingNow1342641

पोस्टर से ज्यादा इस वजह से वायरल हो रही है 'पद्मावती', लोगों के मन में यह है सवाल

लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर फिल्म में दीपिका का लुक इस तरह का क्यों रखा गया है

1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, एक्टर रणवीर सिहं और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावती' के पोस्टर को गुरुवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. फिल्म के पोस्टर में दीपिका का फिल्म में होने वाला 'पद्मावती' का लुक दिखाया गया है. इस पोस्टर में दीपिका राजस्थानी गहने और बेहर सुंदर लिबास में काफी प्यारी लग रही हैं लेकिन इस पोस्टर में उनकी जुड़ी हुई भौहें भी नजर आ रही हैं. उनकी यह जुड़ी हुई भौहें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

  1. फिल्म में दीपिका का लुक बना हुआ है चर्चा का विषय.
  2. पोस्टर में दिख रही हैं दीपिका की जुड़ी हुई भौंहें.
  3. सोशल मीडिया पर दीपिका की भौंहो को लेकर लोग कर रहे हैं सवाल.

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के अवसर पर दीपिका ने शेयर किया 'पद्मावती' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

दरअसल, लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर फिल्म में दीपिका का लुक इस तरह का क्यों रखा गया है, यानी लोग जानना चाहते हैं कि वह फिल्म में जुड़ी हुई भौंहों में क्यों नजर आ रही हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अलग-अलग ट्वीट किए हैं. कुछ लोगों को दीपिका का यह लुक पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग उनके इस लुक की तुलना काजोल से कर रहे हैं. कुछ को उनका यह लुक बिलकुल पसंद नहीं आया. यहां देखें कुछ ट्वीट्स-

बता दें कि इसके जवाब की तलाश करते हुए किसी ने लिखा, 'दीपिका अपने इस लुक में काफी प्यारी लग रही हैं, क्योंकि क्वीन्स के पास उस वक्त अपनी आई ब्रो बनवाने का वक्त नहीं होता था'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बनाने से पहले संजय लीला भंसाली ने रानी पद्मावती पर काफी रिसर्च की थी और उन्हें पता चला था कि उस दौरान महिलाएं सुंदरता के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करती थीं और इसी वजह से भंसाली चाहते थे कि किरदार की मूल विशेषताओं को वैसा ही रखा जाए. इसलिए फिल्म में दीपिका काफी कम मेक अप में नजर आएंगी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें 

Trending news