हीरा कारोबारी मर्डर केस: मुंबई पुलिस ने 'गोपी बहू' को फिर से भेजा समन
Advertisement
trendingNow1477305

हीरा कारोबारी मर्डर केस: मुंबई पुलिस ने 'गोपी बहू' को फिर से भेजा समन

इससे पहले 8 दिसंबर को पंत नगर पुलिस के बुलाने पर देवोलिना बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं. 

फोटो साभार : ANI

मुंबई: हीरा कारोबारी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने एकबार फिर से टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी को समन भेजा है. इससे पहले 8 दिसंबर को पंत नगर पुलिस के बुलाने पर देवोलिना बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं. इस मर्डर मिस्ट्री में देवोलिना के दोस्त सचिन पवार और एक निलंबित पुलिस कांस्टेबल दिनेश पवार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

मुंबई पुलिस ने बताया, 57 साल का हीरा कारोबारी राजेश्वर किशोरीलाल उड़ानी महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री के पूर्व निजी सचिव और प्रोडक्शन कंपनी के मालिक सचिन पवार की गर्लफ्रेंड पर बुरी नजर रखता था. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि देवोलीना ही सचिन पवार की फ्रेंड हैं. वहीं, मृतक का पैसों के लेनदेन को लेकर पुलिस कांस्टेबल दिनेश पवार से विवाद भी चल रहा था. दिनेश पर पहले ही बलात्कार का मामला दर्ज है और वो सस्पेंड चल है.

 

 

पुलिस के मुताबिक, घाटकोपर इलाके में रहने वाले हीरा कारोबारी राजेश्वर किशोरीलाल उड़ानी 28 नवंबर को कुछ घंटों में वापस आने का कहकर घर से निकले थे. लेकिन अगले दिन सुबह तक राजेश्वर घर नहीं लौटे, जिसके बाद उनके परिवार ने मुंबई के पंत नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. इस हाईप्रोफाइल मिसिंग मिस्ट्री की जांच में जुटी पुलिस को तुरंत समझ आ गया कि मामला बेहद पेंचीदा है. पुलिस ने 2 दिन बाद ही अपहरण का भी केस दर्ज कर लिया. इसके बाद इलाके की सीसीटीवी की जांच शुरू की गई तो पुलिस को पता चला कि राजेश्वर किसी अन्य कार में मुंबई से नवी मुंबई की दिशा में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

fallback
सचिन पवार के साथ देवोलिना.

एक टोल नाके पर पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला उसकी तस्वीरें बेहद धुंधली थीं. ऐसे में उस कार की शिनाख्त पुलिस करने में ही जुटी थी कि इसी बीच राजेश्वर की कार भी ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लावारिश हालत में मिली.

fallback

7 दिसंबर को मुंबई के पनवेल इलाके में किशोरीलाल उड़ानी का शव बेहद खराब हालत में उनकी कार से मिला था. उनकी पहचान कपड़े और जूतों से की गई थी. पुलिस को मौका-ए-वारदात से ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिससे इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में मदद मिले. ऐसे में पुलिस ने राजेश्वर के कॉल डिटेल को खंगालना शुरू किया. इनमें मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी का नाम भी था. इसके बाद पुलिस ने एक्ट्रेस को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ.

Trending news