Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' की एक्स 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे जल्द ही 'बिग बॉस-11' में नजर आ सकती हैं. खबरों की मानें तो 'बिग बॉस' के शो मेकर्स ने शिल्पा को शो के लिए अप्रोच किया हैं. दरअसल, 'बिग बॉस' के शो मेकर्स की हमेशा यह कोशिश रहती हैं कि उनके शो पर ऐसे कंटेस्टेंट्स शामिल हों जिनके साथ कोई न कोई विवाद जुड़ा हो.
इसी कारण शिल्पा शिंदे को भी 'बिग बॉस' के लिए ऑफर दिया गया है, क्योंकि उनका विवादों से तो पुराना नाता रहा हैं. शिल्पा शिंदे जब ‘भाभी जी घर पर हैं’ में काम कर रहीं थीं, तब खबर आई थी कि वह कपिल शर्मा के शो में दिखाई देंगी, लेकिन बात नहीं बनी और शिल्पा एक नए विवादों में फंस गई और तो और शिल्पा शो के प्रोड्यूसर और शो टीम के साथ फीस बढ़ाने को लेकर काफी विवाद चल रहा था.
खबर तो यह भी थी कि उनकी फीस भी बधाई गई थी, लेकिन उससे भी वह नाखुश थीं. जिसके बाद उन्होंने एक-एक कर प्रोड्यूसर पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद उन्होंने यह शो छोड़ दिया था. उनके साथ विवादों का दौर यहीं खत्म नहीं हुआ शिल्पा का एक्टर्स एसोसिएशन ‘सिंटा’ से भी मतभेद हो गया. ‘भाभी जी घर पर हैं’ के दौरान शिल्पा शिंदे की बहुत जबरदस्त फैन फॉलोविंग थी. 'अंगूरी भाभी' के किरदार में दर्शक उन्हें पसंद करने लगें थे.