क्या आपने देखी दिशा पटानी की ये नई Pics, Social Media पर हो रही हैं Viral
Advertisement
trendingNow1368737

क्या आपने देखी दिशा पटानी की ये नई Pics, Social Media पर हो रही हैं Viral

तस्वीर को दिशा द्वारा उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. अपनी नई तस्वीर में वह गोल्डर कलर के गाउन में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं.

वायरल हो रही है दिशा की यह पिक्स.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने फिल्म एमएस धोनी में एक छोटा सा रोल निभाया था और उसके बाद से ही वह देशभर में अपनी एक स्माइल की वजह से फेमस हो गईं. इसके बाद से दिशा लगातार अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है. दिशा जल्द ही अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में नजर आने वाली है. हालांकि, यहां हम उनकी नई तस्वीर की बात कर रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

इस तस्वीर को दिशा द्वारा उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. अपनी नई तस्वीर में वह गोल्डर कलर के गाउन में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं. 

 

@manishmalhotra05 

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

 

 

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

गौरतलब है कि दिशा पिछले साल अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड के साथ श्रीनगर जाते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं थी. दोनों ने श्रीनगर से अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं और दोनों ने अपना नया साल वहीं मनाया था. इसके अलावा अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा और टाइगर जल्द ही फिल्म बागी 2 में नजर आएंगे. दोनों की एक साथ यह पहली फिल्म है. इससे पहले दोनों एक साथ म्यूजिक वीडियो बेफिक्रा में नजर आ चुके हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news