PICS: अदनान सामी की बेटी 'मदीना' से मिले पीएम मोदी, ऐसे जताया अपना प्यार
Advertisement
trendingNow1340840

PICS: अदनान सामी की बेटी 'मदीना' से मिले पीएम मोदी, ऐसे जताया अपना प्यार

अदनान ने कहा, "हम अपनी पहली बेटी के साथ प्रधानमंत्री से मिले और यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत ही भावुक क्षण था.

 

अदनान ने पीएम को मदीना शहर से लाई मिठाई भी भेट की (फोटो साभार- अदनान सामी, इंस्टाग्राम)

नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने अपनी पत्नी एवं बेटी के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पीएम मोदी ने मई माह में जन्मी उनकी बेटी 'मदीना' का स्वागत किया. अदनान ने उन्हें मदीना शहर से लाई मिठाई भी भेट की. दोनों लगभग 40 मिनट तक पीएम मोदी के साथ रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्ची मदीना को पुचकारा और उसके साथ समय बिताया.

fallback
(फोटो साभार- अदनान सामी, इंस्टाग्राम)

अदनान ने कहा, "हम अपनी पहली बेटी के साथ प्रधानमंत्री से मिले और यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत ही भावुक क्षण था."

fallback
(फोटो साभार- अदनान सामी, इंस्टाग्राम)

भारतीय शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत में प्रशिक्षित और पियानो के साथ जादू पैदा करने में माहिर अदनान अपने गैर फिल्मी गानों 'कभी तो नजर मिलाओ', 'तेरा चेहरा' से प्रसिद्ध हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई प्रसिद्ध बॉलीवुड हिंदी गाने भी गाए हैं.

fallback
(फोटो साभार- अदनान सामी, इंस्टाग्राम)

वर्ष 2016 में अदनान को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई, जिसकी पाकिस्तानी मीडिया ने काफी आलोचना की थी. 

fallback
(फोटो साभार- अदनान सामी, इंस्टाग्राम)

अदनान का मानना है कि लोगों से प्यार और नफरत गानों के आधार पर करनी चाहिए, न कि धर्म और राष्ट्रीयता के आधार पर.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news