रिलीज हुआ पूनम पांडे और शक्ति कपूर की 'द जर्नी ऑफ कर्मा' का पहला गाना 'शुगर बिस्‍किट'
Advertisement
trendingNow1454894

रिलीज हुआ पूनम पांडे और शक्ति कपूर की 'द जर्नी ऑफ कर्मा' का पहला गाना 'शुगर बिस्‍किट'

यह फिल्‍म आर्थिक रूप से कमजोर मां और बेटी की कहानी है. इस लड़की के अपने सपने हैं और वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहती है. लेकिन इस सब के बीच उसकी आर्थिक स्थिति बीच में आ जाती है.

रिलीज हुआ पूनम पांडे और शक्ति कपूर की 'द जर्नी ऑफ कर्मा' का पहला गाना 'शुगर बिस्‍किट'

नई दिल्‍ली: एक्‍ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे और शक्ति कपूर की आने वाली फिल्‍म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया था. ट्रेलर में बेहद बोल्‍ड अंदाज में नजर आ चुके शक्ति कपूर और पूनम पांडे की इस फिल्‍म का पहला गाना सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. 'शुगर बिस्किल' टाइटल के इस गाने में शक्ति कपूर इस फिल्‍म में अपनी गर्लफ्रेंड बनीं पूनम पांडे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

'शुगर बिस्किट' टाइटल के इस गाने को लैला शर्मा और दनिश अल्‍फाज ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि इस गाने को लिखा भी दानिश अल्‍फाज ने ही है. इस गाने का संगीत दिया है दानिश अल्‍फाज और शतक शर्मा ने. पूनम और शक्ति कपूर की फिल्‍म के इस गाने में पूनम ब्‍लू बिकिनी में नजर आ रही हैं.

'द जर्नी ऑफ कर्मा' मां-बेटी की कहानी
बता दें कि यह फिल्‍म आर्थिक रूप से कमजोर मां और बेटी की कहानी है. इस लड़की के अपने सपने हैं और वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना चाहती है. लेकिन इस सब के बीच उसकी आर्थिक स्थिति आड़े आ जाती है. शक्ति कपूर इस फिल्‍म में एक अमीर आदमी की भूमिका निभा रहे हैं जो पूनम पांडे से मिलता है.

fallback

'नशा' से की थी पूनम ने बॉलीवुड एंट्री
पूनम पांडे ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्‍म नशा से की थी. हालांकि 'नशा' बॉक्‍स ऑफिस पर कोई धमाल नहीं मचा पाई लेकिन पूनम पांडे के हॉट अंदाज ने काफी लोगों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा. अब अपनी फिल्‍म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' से पूनम पांडे एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आ रही हैं.

fallback

फैंस को पसंद आया 'द जर्नी ऑफ कर्मा' का ट्रेलर
फिल्‍म 'द जर्नी ऑफ कर्मा' का यह पूरा ट्रेलर जबरदस्‍त हॉट और बोल्‍ड सीन्‍स से भरा हुआ है. लंबे समय बाद शक्ति कपूर इस फिल्‍म से पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 65 साल के शक्ति इस फिल्‍म में पूनम पांडे के साथ काफी बोल्‍ड अंदाज में दिख रहे हैं. ऐसे में यह ट्रेलर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्‍म 26 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news