टेलीविजन अभिनेत्री और 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह 'दम घुटना' बतायी गई है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे 'आत्महत्या का स्पष्ट मामला' करार दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में आत्महत्या में किसी 'फाउल प्ले' का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन इससे पूरी तरह से इंकार भी नहीं किया गया है।
Trending Photos
मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री और 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह 'दम घुटना' बतायी गई है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे 'आत्महत्या का स्पष्ट मामला' करार दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में आत्महत्या में किसी 'फाउल प्ले' का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन इससे पूरी तरह से इंकार भी नहीं किया गया है।
Post-mortem report on Pratyusha Banerjee's body mentions 'asphyxia', says ligature marks also seen around the neck: Sources
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
अभिनेत्री का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक प्रत्यूषा की मौत की वजह 'ऐस्फिक्सीअ' बताई गई है जिसका मतलब दम घुटना होता है। सूत्रों का कहना है कि प्रत्यूषा के गर्दन के पास फंदा लगाने से बने निशान भी पाए गए हैं।
वहीं, मुंबई पुलिस ने प्रत्यूषा के दोस्त राहुल राज सिंह को पूछताछ के लिए बांगर नगर पुलिस स्टेशन ले गई है। राहुल ने कहा है कि वह बेकसूर है।
Mumbai: Mai bekasoor hoon, says Pratyusha Banerjee's friend Rahul Raj Singh pic.twitter.com/JucRN3FH15
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने मीडिया से कहा कि प्रत्यूषा के चेहरे और नाक पर चोट के निशान पाए गए। जबकि अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने कहा कि प्रत्यूषा की वित्तीय हालत खराब नहीं थी। वह अपने प्रोफेशन में बहुत अच्छा कर रही थी।
Pratyusha had no financial problems. She was doing very well in her career, says actor Kamya Punjabi pic.twitter.com/WO1StdxjxH
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016