पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 'दम घुटने' से हुई प्रत्यूषा बनर्जी की मौत, राहुल ने कहा-बेकसूर हूं मैं
Advertisement
trendingNow1287504

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 'दम घुटने' से हुई प्रत्यूषा बनर्जी की मौत, राहुल ने कहा-बेकसूर हूं मैं

टेलीविजन अभिनेत्री और 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह 'दम घुटना' बतायी गई है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे 'आत्महत्या का स्पष्ट मामला' करार दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में आत्महत्या में किसी 'फाउल प्ले' का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन इससे पूरी तरह से इंकार भी नहीं किया गया है।

तस्वीर सौजन्य : प्रत्यूषा फेसबुक वॉल

मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री और 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह 'दम घुटना' बतायी गई है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे 'आत्महत्या का स्पष्ट मामला' करार दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में आत्महत्या में किसी 'फाउल प्ले' का उल्लेख नहीं किया गया है लेकिन इससे पूरी तरह से इंकार भी नहीं किया गया है।

अभिनेत्री का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक प्रत्यूषा की मौत की वजह 'ऐस्फिक्सीअ' बताई गई है जिसका मतलब दम घुटना होता है। सूत्रों का कहना है कि प्रत्यूषा के गर्दन के पास फंदा लगाने से बने निशान भी पाए गए हैं।  

वहीं, मुंबई पुलिस ने प्रत्यूषा के दोस्त राहुल राज सिंह को पूछताछ के लिए बांगर नगर पुलिस स्टेशन ले गई है। राहुल ने कहा है कि वह बेकसूर है। 

 

टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने मीडिया से कहा कि प्रत्यूषा के चेहरे और नाक पर चोट के निशान पाए गए। जबकि अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने कहा कि प्रत्यूषा की वित्तीय हालत खराब नहीं थी। वह अपने प्रोफेशन में बहुत अच्छा कर रही थी।

Trending news