प्रीति जिंटा को Birthday सरप्राइज देने पहुंचे 'सोल्‍जर' बॉबी देओल और सलमान खान
Advertisement
trendingNow1369570

प्रीति जिंटा को Birthday सरप्राइज देने पहुंचे 'सोल्‍जर' बॉबी देओल और सलमान खान

प्रीति जिंटा ने अपनी इस सरप्राइज पार्टी से जुड़ा एक पोस्‍ट इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में प्री‍ति जिंटा के साथ बॉबी देओल, सलमान खान, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और सलमान की खास दोस्‍त यूलिया वेंतुर नजर आ रही हैं.

(फोटो साभार @realpz/Instagram)

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में अपनी बबली अदाओं के लिए प्रसिद्ध एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा आज अपना जन्‍मदिन मना रही हैं. इस बर्थडे पर प्रीति को काफी मजेदार सप्राइज मिला. इन दिनों फिल्‍म 'रेस 3' की शूटिंग में लगे प्रीति जिंटा के दो को-स्‍टार यानी सलमान खान और बॉबी देओल ने प्रीति को उनके बर्थडे पर मजेदार सरप्राइज दिया. बॉबी देओल के साथ सुपरहिट फिल्‍म 'सोल्‍जर' का हिस्‍सा रहीं प्रीति इस अचानक मिली बर्थडे पार्टी से काफी खुश हो गईं.

कुछ समय पहले ही प्रीति जिंटा ने अपनी इस सरप्राइज पार्टी से जुड़ा एक पोस्‍ट इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया. इस पोस्‍ट में शेयर की गई एक फोटो में प्री‍ति जिंटा के साथ बॉबी देओल, सलमान खान, प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और सलमान की खास दोस्‍त यूलिया वेंतुर नजर आ रही हैं. बता दें कि इन तीनों के अलावा प्रीति जिंटा को सरप्राइज देने वालों में एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा भी शामिल हैं.

प्रीति के बर्थडे की इस सरप्राइज पार्टी में उनके पति जीन गुडइनफ कहीं नजर नहीं आए. प्रीति 'वीर-जारा', 'कल हो न हो', 'कोई मिल गया', 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वह तेलुगू, तमिल और पंजाबी फिल्म-उद्योग का जाना-माना नाम है. उन्हें उनकी पहली फिल्म 'दिल से' के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ नई अदाकारा फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद वर्ष 2003 में उन्हें फिल्म 'कल हो न हो' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news