'सिंबा' के साथ नजर आईं इंटरनेट सेंशेन प्रिया प्रकाश, वायरल हुई PHOTO
Advertisement
trendingNow1488756

'सिंबा' के साथ नजर आईं इंटरनेट सेंशेन प्रिया प्रकाश, वायरल हुई PHOTO

 प्रिया की इन तस्वीरों में 'सिंबा' स्टार रणवीर सिंह, वरुण धवन, रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ साथ दिख रही हैं. 

(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : साल 2018 की शरुआत में एक वीडियो वायरल होने से रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनी प्रिया प्रकाश वारियर साल 2019 में भी खबरों में बनी हुई हैं. प्रिया हालिया रिलीज फिल्म 'उरी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड सितारे के साथ नजर आईं. इसी पार्टी की कुछ फोटोज प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. प्रिया की इन तस्वीरों में 'सिंबा' स्टार रणवीर सिंह, वरुण धवन, रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ साथ दिख रही हैं. 

प्रिया ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अपने पसंदीदा सितारों से मिलना सपने जैसा है. खबर लिखे जाने तक इन फोटोज को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

प्रिया प्रकाश ने विक्की कौशल को सिखाया 'अंखियों से गोली मारना', वायरल हुआ Video 

फिल्म 'उरी' की स्पेशल स्क्रीमिंग में आई साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के फेमस वायरल अंदाज को विक्की कौशल भी ट्राई करते नजर आ रहे हैं. विक्की के इस क्यूट वीडियो को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. 

बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर अपनी पहली ही मलयालम फिल्‍म 'उरु उदार लव' के एक गाने से सुपरहिट हो गई थीं. इस गाने में वह अपने को-स्‍टार को आंखें से गोली मारते हुए नजर आ रही हैं. यह क्लिप उनके गाने के एक सीन से लिया गया है. 'उरु उदार लव' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्‍म है जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. वहीं विक्की कौशल बॉलीवुड में अपने पैर जमाने शुरू कर चुके हैं. उनकी फिल्में फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news