वायरल वीडियो से कुछ घंटों में ही इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश, जानें खास बातें
Advertisement
trendingNow1373155

वायरल वीडियो से कुछ घंटों में ही इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश, जानें खास बातें

प्रिया ने अपनी फिल्म के गाने की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी और इसके बाद से ही यह काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. (फोटो- प्रिया प्रकाश/ फेसबुक)

नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव (Oru Adaar Love)' का है. वीडियो में नजर आ रही लड़की की आंखों के एक्सप्रेशन को काफी पसंद किया जा रहा है. एक रात पहले शेयर किया गया यह वीडियो कुछ घंटों बाद से ही लोगों की सोशल मीडिया टाइमलाइन पर नजर आने लगा था, लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रही लड़की कौन है तो आपको बता दें, कि यह एक एक्ट्रेस हैं, जो जल्द ही फिल्म 'उरु अदार लव' से डेब्यू करने वाली हैं और इनका नाम प्रिया प्रकाश वॉरियर है. 

  1. वायरल वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया
  2. मलयाली फिल्म के गाने की है क्लिप
  3. फिल्म में नजर आएंगी प्रिया

प्रिया ने अपनी फिल्म के गाने की छोटी-सी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी और इसके बाद से ही यह काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस गाने की क्लिप ने कुछ ही घंटों में इस 18 वर्षीय एक्ट्रेस को देशभर में पहचान दिला दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिया का जन्म त्रिशूर (केरल) में हुआ था. रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली प्रिया फिलहाल त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. 'ओरू अदार लव' में भी वह स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं.

 

Thank you for all the love and support

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

 

Be happy.It drives people crazy

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

 

Your so called Nagavalli

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

बता दें, 'उरु अदार लव' का यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और इसे अब तक 45 लाख से ज्यााद लोग देख चुके हैं. हालांकि, यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने प्रिया की किस्मत बदल दी. यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी और फिल्म के रिलीज होने से पहले ही प्रिया इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news