प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का शादी से पहले वाला रोमांस, Video हो रहा है वायरल
Advertisement
trendingNow1475060

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का शादी से पहले वाला रोमांस, Video हो रहा है वायरल

इस बेहद हॉट अंदाज में फिल्‍माये गए वीडियो और सामने आए फोटोशूट में नजर आ रहा निक और प्रियंका का अंदाज उनके फैंस को शायद ही इससे पहले कभी नजर आया हो.

फोटो साभार @TeamPriyanka/Twitter

नई दिल्‍ली: शादी के बंधन में बंध चुकी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी आज दिल्‍ली में अपनी शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्‍शन देने जा रही है. 'देसी गर्ल' और विदेशी दूल्‍हे की इस जोड़ी ने दो दिन पहले ही जोधपुर के उम्‍मेद भवन में शाही ठाठ-बाट से क्रिश्‍चन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. इस शादी के संगीत और मेंहदी में कैसी मस्‍ती हुई, वो तो प्रियंका कुछ फोटो पोस्‍ट कर अपने फैंस को दिखा ही दिया है, लेकिन अब इस जोड़ी का एक मोस्‍ट रोमांटिक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बेहद हॉट अंदाज में फिल्‍माये गए वीडियो और सामने आए फोटोशूट में नजर आ रहा निक और प्रियंका का अंदाज उनके फैंस को शायद ही इससे पहले कभी नजर आया हो.

यह फोटोशूट प्रियंका ने वोग मैगजीन के लिए कराया है. इस मैगजीन को दिए गए इंटरव्‍यू में, प्रियंका ने अपने और निक की लवस्‍टोरी से जुड़े कई खुलासे किए हैं. प्रियंका ने अपने इस इंटरव्‍यू में यह भी बताया था कि अपनी इंडियन शादी के प्‍लान से पहले उन्‍होंने निक से यह भी पूछा था कि क्‍या वह घोड़े पर बैठने में सहज हैं. इस पर निक ने कहा था, वह इसके लिए काफी एक्‍साइटेड हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

‪Cannot. Get. Over. This. ‬ ‪@priyankachopra @nickjonas @voguemagazine ‬

A post shared by Team Priyanka Chopra (@team_pc_) on

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

A fairy tale come true.  @priyankachopra @nickjonas @voguemagazine

A post shared by Team Priyanka Chopra (@team_pc_) on

खुद सोशल मीडिया पर प्रियंका ने शेयर की फोटोज
जोधपुर में रॉयल वेडिंग रचाने वाली प्रियंका ने अपनी मेहंदी और संगीत की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि इस मौके पर सभी ने कितनी मस्ती की है. दो रीति-रिवाजों से हुई इस शादी में वरमाला के दौरान प्रियंका चोपड़ा इमोशनल हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका अपने पापा को याद करके भावुक हो गई थीं.

fallback

फोटो साभार @TeamPriyanka/Twitter

राजस्थान के जोधपुर में चार दिन की डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस फैमिली के साथ दिल्ली आ गए हैं. खबरों कि मानें तो दिल्ली में नया जोड़ा फैमिली और रिश्तेदारों के लिए 4 दिसंबर को एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करने वाला है. वहीं, दिल्ली की इस पार्टी में पीएम नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावनाएं हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news