निक ने एक और ट्वीट कर लिखा कि दायीं ओर की तस्वीर अब की है. मैं अब सेहतमंद और खुश हूं.
Trending Photos
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. आज (बुधवार) से ही शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रियंका ने खुलासा किया था कि उन्हें दमा (अस्थमा) की बीमारी है. वहीं, अब प्रियंका के दूल्हे राजा निक जोनास ने भी खुद की एक बीमारी को बात ट्विटर पर शेयर की है. निक ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें 13 साल पहले टाइप वन डायबिटीज हो गया था.
13 years ago today I was diagnosed with type 1 diabetes. The picture on the left is me a few weeks after my diagnosis. Barely 100 pounds after having lost so much weight from my blood sugar being so high before going to the doctor where I would find out I was diabetic. pic.twitter.com/UZjMqC30Bs
— Nick Jonas (@nickjonas) November 17, 2018
निक ने ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि 13 साल पहले आज के ही दिन मुझे टाइप वन डायबिटीज की बीमारी हुई थी. बायीं ओर की तस्वीर मुझे डायबिटीज का पता चलने के कुछ हफ्तों बाद की है. निक ने लिखा कि मेरा वजन करीब 100 पाउंड तक घट गया था. मेरा ब्लड शुगर काफी ज्यादा हो गया था. उन्होंने लिखा कि किसी डॉक्टर से मिलने से पहले ही मैं डायबिटीज का मरीज बन चुका था.
On the right is me now. Happy & healthy. Prioritizing my physical health, working out, eating healthy & keeping my blood sugar in check. I have full control of my day to day life with this disease & I’m so grateful to my family & loved ones who have helped every step of the way.
— Nick Jonas (@nickjonas) November 17, 2018
निक ने एक और ट्वीट कर लिखा कि दायीं ओर की तस्वीर अब की है. मैं अब सेहतमंद और खुश हूं. मैं अपनी सेहत को प्राथमिकता दे रहा हूं. वर्कआउट के साथ सेहतमंद खाना खा रहा हूं. साथ ही लगातार शुगर चेक करवाता हूं. इस बीमारी के साथ मेरा रोज की दिनचर्या पर काफी कंट्रोल हो गया है. मैं अपने परिवार और प्यार करने वालों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हर वक्त मेरा साथ दिया.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की रस्में आज मुंबई में उनके पुराने घर में पूरी हुईं. 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत गणेश पूजा से की. मुंबई में प्रियंका चोपड़ा के घर गणेश पूजा की शुरुआत हुई और इसके लिए प्रियंका अपने मंगेतर निक जोनास, देवर जो जोनस और होने वाली देवरानी सोफी टर्नर के साथ गाड़ी में एक साथ पहुंचीं. पूजा के बाद प्रियंका और निक की जोड़ी मीडिया से कुछ इस अंदाज में मुखातिब हुई.
गणेश पूजा का आयोजन प्रियंका चोपड़ा के नए आलीशान घर में नहीं, बल्कि अपने पुराने घर यानी राज क्लासिक में हुआ है. अपने हर काम की शुरुआज पूजा-पाठ से करने वाली प्रियंका का घर इस गणेश पूजा के लिए सजाया गया है. रस्मों के बाद कैमरे के सामने एक-दूसरे को कुछ यूं प्यार से निहारते दिखे निक और प्रियंका.
'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेशी दूल्हा ला रही हूं लेकिन शादी की सारी रस्में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाज से होने जा रही हैं, जिसकी शुरुआत आज मुंबई में उनके पुराने घर राज क्लासिक से शुरू हुई.
इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक का परिवार और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए. प्रियंका चोपड़ा इस पूजा के लिए मंगेतर निक, जो जोनास और सोफी टर्नर के साथ एक ही कार में पहुंची हैं.
प्रियंका ने इस पूजा के लिए खूबसूरत आसमानी रंग का सूट पहना है. जबकि निक जोनास ने इस फंक्शन के लिए हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पहना है. कुछ इस अंदाज में नजर आए प्रियंका और निक.
प्रियंका की विदेशी देवरानी सोफी टर्नर भी इस फंक्शन के लिए पूरे देसी अवतार में नजर आईं हैं. सोफी ने इस पूजा के लिए लाल रंग का सूट और पीले रंग का दुपट्टा पहना है. पूजा के बाद शाम को चार्टर्ड फ्लाइट से प्रियंका और निक का पूरा परिवार जोधपुर के लिए रवाना हो जाएगा.
अपने नए घर के बजाय अपनी शादी की रस्मों की शुरुआत के लिए प्रियंका ने अपने पुराने घर को चुना है. इसके पीछे खास वजह ये है कि दरअसल अपने करियर की शुरुआत के साथ, स्टारडम हासिल करने के बाद प्रियंका ने अपनी कमाई से इस घर को खरीदा था.