प्रियंका चोपड़ा से जब पूछा निक से सगाई का सवाल, 'देसी गर्ल' ने यूं दिया दो-टूक जवाब
Advertisement
trendingNow1429969

प्रियंका चोपड़ा से जब पूछा निक से सगाई का सवाल, 'देसी गर्ल' ने यूं दिया दो-टूक जवाब

प्रियंका चोपड़ा विकेंड में सिंगापुर में अपने बॉयफ्रेंड निक जॉन्स के कॉसर्ट में हिस्सा लेकर सोमवार को दिल्ली वापस लौटीं. एक कार्यक्रम में सगाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, उनकी जिन्दगी के कुछ पल उनके अपने हैं.

सिंगापुर से निक के कॉसर्ट में हिस्सा ले कर प्रियंका भारत लौटीं (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : प्रियंका चोपड़ा विकेंड में सिंगापुर में अपने बॉयफ्रेंड निक जॉन्स के कॉसर्ट में हिस्सा लेकर सोमवार को दिल्ली वापस लौटीं. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जब उनसे उनकी सगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो भले ही एक स्टार हैं पर उनकी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में मीडिया में चर्चा करना वो ठीक नहीं समझती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में आम लोग जाने ये जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी के 90 फीसदी हिस्से के बारे में सभी लोग जानते हैं. बाकी बजे 10 फीसदी हिस्सा सिर्फ मेरे लिए है.

  1. सिंगापुर से निक के कॉसर्ट में हिस्सा ले कर प्रियंका भारत लौटीं
  2. प्रियंका ने कहा कि उनकी जिन्दगी के कुछ हिस्से सिर्फ उनके लिए हैं
  3. उन्होंने कहा कि मीडिया में उनके बारे में कुछ खबरें पढ़ कर उन्हें गुस्सा आता है

  4.  

शादी के लिए 'भारत' छोड़ने की आईं थी खबरें
प्रियंका पिछले एक सप्ताह से प्रियंका के साथ निक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थीं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'भारत' छोड़ी तो ये चर्चा जोरों पर भी कि उन्होंने निक से शादी करने के लिए ही फिल्म में काम करने से इनकार किया. इसके कुछ ही दिन बार उनकी निक से सगाई की खबरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं. इसी बीच प्रियंका की क्रिस पैट्स की फिल्म 'Cowboy Ninja Viking' में काम करने की खबरें आईं. अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार प्रियंका सितम्बर में निक से शादी कर सकती हैं. दिल्ली में प्रियंका ने एक बातचीत के दौरान कहा कि उनके बारे में मीडिया में आई झूठी खबरों को पढ़ कर कई बार उनका हंसी आती है पर कई बार गुस्सा हाता है.

ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ी 'भारत' तो ऐसे भड़के सलमान खान, अब कभी नहीं करेंगे साथ काम!

 

दोनो की उम्र में बड़ा अंतर भी बना था चर्चा का केंद्र
प्रियंका व निक की ऊम्र में बड़ा अंतर भी सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना रहा. बहुत से लोगों ने इसके लिए प्रियंका की आलोचना भी की. निक आने वाले सितम्बर में 26 साल के होंगे वहीं प्रियंका चोपड़ा ने पिछले महीने अपना 36 वां जन्मदिन मनाया है. इन खबरों के बारे में पूछने पर प्रियंका ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों के लिए वो लोग ही जिम्मेदार हैं जिन्होंने ये खबरें फैलाई हैं. सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में सिंगापुर में अयोजित निक के कॉंसर्ट के दौरान देखा गया था. यहां प्रियंका और निक अपने दोस्तो के साथ पार्टी करते देखे गए थे.

 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

 

Trending news