सिक्किम को प्रियंका चोपड़ा ने बताया 'उग्रवाद प्रभावित राज्य', अब मांगी माफी
Advertisement
trendingNow1341492

सिक्किम को प्रियंका चोपड़ा ने बताया 'उग्रवाद प्रभावित राज्य', अब मांगी माफी

उन्होंने कहा, 'पहुना' सिक्किम की पहली फिल्म हैं.

प्रियंका ने सिक्किम को कहा उग्रवाद प्रभावित राज्य, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से विवादों में घिर जाती हैं और इस बार भी वह फिर से एक विवाद में घिर गई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक विवादित बयान देते हुए सिक्किम को एक उग्रवाद प्रभावित राज्य बता दिया. बता दें कि उन्होंने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिक्किम को उग्रवाद प्रभावित राज्य बताया था. यहां प्रियंका अपने द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'पहुना' के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. 

  1. अपने प्रोडक्शन हाउफ की फिल्म 'पहुना' के प्रमोशन के लिए पहुंची थी  टोरंटो फिल्म फेस्टिवल.
  2. फेस्टिवल में कहा, यह सिक्किम की पहली फिल्म है.
  3. सिक्किम को बताया उग्रवाद प्रभावित राज्य.

यह भी पढ़ें: अपनी अदाओं से सबको दिवाना बनाने वाली बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं आज भी हैं हिंदी में फेल

उन्होंने कहा, 'पहुना' सिक्किम की पहली फिल्म हैं. बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्हें फेस्टिवल में स्टैंडिग ओवेशन भी मिला. इस फिल्म का निर्देशन पाखी टायरवाला ने किया है और फिल्म की कहानी दो नेपाली बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. प्रियंका को अपने इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा. एक यूजर ने लिखा कि, 'सिक्किम एक शांत राज्य है और यहां  कोई उग्रवाद नहीं है'. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद प्रियंका ने अपने इस बयान के लिए माफी मांगली है. 

यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा का गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से हुआ ब्रेकअप! पढ़िए पूरा मामला

दरअसल, प्रियंका ने ईटी कनाडा को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, 'सिक्किम भारत का ऐसा राज्य है जहां कभी फिल्म इंडस्ट्री नहीं रही, यहां के किसी शख्स ने कोई फिल्म नहीं बनाई. पहुना इस क्षेत्र की पहली फिल्म है. सिक्किम में काफी विद्रोह और परेशान करने वाली स्थितियां हैं'. हालांकि, इंडिया टुडे को सिक्किम के पर्यटन मंत्री उगेन ग्यात्सो ने बताया कि, 'प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस ने उनसे माफी मांग ली है'.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news