69वें एमी अवार्डस समारोह में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा, 17 सितंबर को इस चैनल पर होगा प्रसारित
Advertisement

69वें एमी अवार्डस समारोह में शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा, 17 सितंबर को इस चैनल पर होगा प्रसारित

इस साल के एमी अवार्ड्स का माइक्रोसॉफ्ट थियेटर से सजीव प्रसारण किया जाएगा.

प्रियंका चोपड़ा 69वें प्राइम टाइम एमी अवार्डस समारोह का बनेंगी हिस्सा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा 69वें प्राइम टाइम एमी अवार्डस समारोह में रीज विदरस्पून, निकोल किडमैन, शैलेन वूडली और मैट बोमर जैसी शख्सियतों के साथ प्रस्तुतकर्ता के रूप में नजर आएंगी. प्रियंका इस साल एमी पुरस्कारों की किसी भी श्रेणी के लिए नामित नहीं हैं. 'ईडब्ल्यू डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, एलेक्सिस ब्लेडेल (द हैंडमेड टेल), डेव चैपेल (सटर्डे नाइट लाइव), जेम्स कॉर्डेन (द लेट लेट शो), मेलिसा मैक्कार्थी (सटर्डे नाइट लाइव), सेथ मैकफारलेन (फैमिली गाय) और गेराल्ड मैकरैने (दिस इस अस) प्राइमटाइम एमी की ही एक श्रेणी क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड्स में पिछले सप्ताहांत पुरस्कार जीत चुके हैं, अब वे प्राइमटाइम एमी में उपस्थित होंगे.

इस साल के एमी अवार्ड्स का माइक्रोसॉफ्ट थियेटर से सजीव प्रसारण किया जाएगा. इस पुरस्कार समारोह के संचालक स्टीफन कोलबर्ट होंगे. 69वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स 17 सितंबर को आयोजित होगा. यह भारत में भी इसी दौरान स्टार वर्ल्ड, स्टार वर्ल्ड एचडी और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर प्रसारित होगा. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news