100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी 'पुलीमुरुगन'
Advertisement
trendingNow1308758

100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी 'पुलीमुरुगन'

मोहनलाल के अभिनय वाली फिल्म ‘पुलीमुरुगन’ 100 करोड़ का कारोबार करके ‘100 करोड़ क्लब’ में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गयी है।

फोटो सौजन्य: Facebook/ @ActorMohanlal

तिरूवनंतपुरम: मोहनलाल के अभिनय वाली फिल्म ‘पुलीमुरुगन’ 100 करोड़ का कारोबार करके ‘100 करोड़ क्लब’ में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गयी है।

रोमांच से भरी इस फिल्म के निर्माण में 25 करोड़ रुपये खर्च हुये थे। मोहनलाल ने इस फिल्म में मुरुगन नाम के एक शिकारी का मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष दिखाया गया है। बंगाली अभिनेत्री कमलिनी मुखर्जी ने मुरुगन की पत्नी का किरदार अदा किया है। मोहनलाल इस समय राजस्थान में शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने आज सोशल मीडिया फेसबुक पर बताया कि यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गयी है।

उन्होंने लिखा, ‘मुझे यह बताते हुये बहुत खुशी है कि ‘पुलीमुरुगन’ 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली मलयालम फिल्म बन गयी है।’ अभिनेता ने फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोगों और विशेष तौर पर निर्देशक वैशाख, प्रोड्यूसर तोमिचान मुलकुपादम और स्टंट कोरियोग्राफर पीटर हिएन को उनके इस प्रकार की फिल्म बनाने के योगदान के लिए धन्यवाद दिया है।

Trending news