पुलिस के अनुसार ‘हमने तनुश्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है. हमने शिकायतकर्ता को अदालत जाने को भी कहा है.’
Trending Photos
नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बारे में की गई टिप्पणियों के लिए फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के खिलाफ मानहानि का एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के बीड़ जिले में कैज पुलिस ने बुधवार की शाम एक मामला दर्ज किया. यह मामला मनसे की जिला इकाई के अध्यक्ष सुमन्त धास की शिकायत पर दर्ज किया गया जिसमें आरोप लगाया गया है कि तनुश्री ने उनकी पार्टी के अध्यक्ष की मानहानि की.
अधिकारी ने बताया ‘हमने तनुश्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत गैर-संज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है. हमने शिकायतकर्ता को अदालत जाने को भी कहा है.’
Youth wing of Maharashtra Navnirman Sena (MNS) today handed over a letter to Bigg Boss makers at the show's Lonavala set, threatening them of violence if #TanushreeDutta enters the house pic.twitter.com/OeGoooqj0M
— ANI (@ANI) October 3, 2018
34 वर्षीय तनुश्री ने पिछले दिनों अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने वर्ष 2008 में एक फिल्म के सेट पर उनका उत्पीड़न किया था. हाल ही में तनुश्री ने कथित तौर पर कहा था कि राज ठाकरे दिवंगत बाल ठाकरे के बाद शिवसेना के प्रमुख बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जब वह साल 2008 में बन रही फिल्म ‘‘हॉर्न ओके प्लीज’’ से अलग हुई थीं तब उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया था और इसमें मनसे के कार्यकर्ता लिप्त थे.
यह आरोप भी तनुश्री ने लगाया था कि उन्हें मनसे की ओर से धमकियां दी गई थीं और हाल ही में दो व्यक्तियों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की थी. इस बीच, मनसे के एक पदाधिकारी ने पीटीआई भाषा को बताया कि पार्टी की युवा शाखा ने बुधवार को ‘‘बिग बॉस’’ के निर्माताओं को एक पत्र सौंपा है. यह पत्र इन खबरों के संदर्भ में सौंपा गया है कि तनुश्री टीवी रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ के इन दिनों चल रहे सीज़न में हिस्सा ले रही हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर धमकी दी है कि अगर तनुश्री शो में हिस्सा लेती हैं तो वे कार्यक्रम के सेट पर हंगामा करेंगे. महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को नाना पाटेकर का पक्ष लेते हुए कहा था कि वह राज्य की एक जानीमानी हस्ती हैं और राज्य के लिए उन्होंने बहुत काम भी किया है. केसरकर ने तनुश्री के दावे की सत्यता पर सवाल भी उठाए.