जे.ए. बायोना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में क्रिस प्रैट और ब्रिस डलास हॉवर्ड मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इस साल 1993 में रिलीज हुई जुरासिक पार्क सीरीज की पहली फिल्म के 25 साल पूरे हो रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' और यूनिवर्सल पिक्च र्स इंडिया की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड : फालन किंगडम' सात जून को बड़े पर्दे पर टकराने के लिए तैयार है. जुरासिक वल्र्ड सीरीज की यह दूसरी फिल्म भारत में गुरुवार को 2300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म को अमेरिका में रिलीज तिथि (22 जून) से दो सप्ताह पहले भारत में प्रदर्शित किया जा रहा है. जुरासिक वल्र्ड 'फॉलन किंगडम' अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
जे.ए. बायोना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में क्रिस प्रैट और ब्रिस डलास हॉवर्ड मुख्य भूमिकाओं में होंगे. इस साल 1993 में रिलीज हुई जुरासिक पार्क सीरीज की पहली फिल्म के 25 साल पूरे हो रहे हैं. प्रसिद्ध निर्देशक/निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग 'जुरासिक वल्र्ड फॉलन किंगडम' के कार्यकारी निर्माता हैं, इन्होंने ही जुरासिक पार्क का निर्देशन किया था. सिनेमा के इतिहास में यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सफल सीरीज में से एक कही जाने वाली आश्चर्य, रोमांच और थ्रिल के साथ फिल्म में नया घटनाक्रम, पसंदीदा कैरेक्टर और डायनासोर की वापसी के साथ नई नस्लों के आश्चर्यजनक और भयानक दृश्य पेश किए गए हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए.
वहीं रजनीकांत की 'काला' भी 7 जून को ही रिलीज हो रही है. 'जुरासिक वर्ल्ड' ऐसी हॉलीवुड फिल्म है जिसको लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है. वहीं रजनीकांत साउथ के सुपरस्टार है और उनकी इस फिल्म का दर्शक पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. इस वजह से यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है और दर्शकों का मनोरंजन करती है. बता दें, काला में नाना पाटेकर और हूमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आएंगी. वहीं फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में रिलीज किया गया है.