रजनीकांत ने कुछ वक्त पहले एक बयान देते हुए कहा था कि कर्नाटक सरकार को तमिलनाडू की कावेरी नदी का हिस्सा छोड़ देना चाहिए. उनके द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद कर्नाटक में उनका काफी विरोध किया गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काला' जल्द ही रिलीज होने वाली है. रजनीकांत की इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं लेकिन उनके कुछ फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, रजनीकांत की इस फिल्म को कर्नाटक में बैन कर दिया गया है और इस वजह से उनके कुछ फैन्स उनकी इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे. कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने काला को रजनीकांत द्वारा कावेरी को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से बैन कर दिया है.
गौरतलब है कि रजनीकांत ने कुछ वक्त पहले एक बयान देते हुए कहा था कि कर्नाटक सरकार को तमिलनाडू की कावेरी नदी का हिस्सा छोड़ देना चाहिए. उनके द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद कर्नाटक में उनका काफी विरोध किया गया था. कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने रजनीकांत को कर्नाटक आने का निमंत्रण दिया था और उन्हें कर्नाटक की स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि, उन्हें विश्वास है कि वहां कि स्थिति देखने के बाद वह अपना बयान जरूर बदल देंगे.
आपको बता दें कि रजनीकांत की इस फिल्म का फैन्स पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म के टीजर को भी काफी वक्त पहले रिलीज किया गया था. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट खिसकाए जाने की वजह से इस फिल्म ट्रेलर को भी कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया. जिसके बाद फिल्म की रिलीज से महज एक हफ्ते पहले इसे कर्नाटक में बैन कर दिया गया है. हालांकि, फिल्म को बाकी जगहों पर रिलीज किया जाएगा. रजनीकांत की यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर और एक्ट्रेस हूमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आएंगी.